नई दिल्ली: कापसहेड़ा थाना पुलिस की टीम ने दिल्ली एनसीआर में लूटपाट करने वाले तीन इंटर स्टेट लुटेरों को गिरफ्तार किया है. इन तीनों की पहचान वरुण कश्यप उर्फ सोनू, मिंटू कुमार और शौर्य तोमर के रूप में हुई है.
गुरुग्राम से गिरफ्तार हुआ था एक लुटेरा
डीसीपी इंगित प्रताप सिंह के अनुसार, कापसहेड़ा थाना पुलिस टीम गुड़गांव में वाहनों की चेकिंग कर रही थी. उसी दौरान पुलिस टीम ने एक स्विफ्ट डिजायर कार को चेकिंग के लिए रोका तभी उसमें सवार दो युवक वहां से फरार हो गए. जबकि तीसरे को पुलिस ने धर दबोचा. जिसके पास से कंट्री मेड पिस्टल और पांच जिंदा कारतूस बरामद किए गए.
दो लुटेरे दिल्ली हरियाणा बॉर्डर से गिरफ्तार
गिरफ्तार बदमाश से पूछताछ करने के बाद पुलिस ने फरार हुए दोनों बदमाशों की पहचान की और फिर एसीपी नरेश कुमार की देखरेख में इंस्पेक्टर जयवीर सिंह तेवतिया की टीम ने दिल्ली हरियाणा बॉर्डर के पास ट्रैप लगाकर दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. इनके पास से चोरी की केटीएम, पल्सर बाइक, कंट्री मेड पिस्टल और दो जिंदा कारतूस और मोबाइल फोन बरामद किया गया.
इन लुटेरों गिरफ्तारी से 5 मामलों का हुआ खुलासा
जानकारी के अनुसार, वरुण कश्यप उर्फ सोनू पर तीन और मिंटू कुमार पर एक मामला दर्ज है. इन तीनों की गिरफ्तारी से 5 मामलों का खुलासा हुआ है. जिसके बाद पुलिस टीम आगे की कार्रवाई कर रही है.