नई दिल्ली/गुरुग्राम: सोहना इलाके में पशु चोर गिरोह सक्रिय और पुलिस प्रशासन निष्क्रिय नजर आ रहा है. ताजा मामला बीती देर रात का है जहां पर अज्ञात पंद्रह बीस चोरों ने एक भैंस डेरी पर कार्यरत 3 कर्मचारियों को हथियारों के दम पर बंधक बनाकर कमरे में बंद कर दिया जिसके बाद डेरी के अंदर से 15 कीमती दुधारू भैसों को दो गाड़ियों में भरकर फरार हो गए.
कमरे में बंधक बनाए गए डेरी पर कार्यरत कर्मियों में से भैसों को चोरी कर ले जाने के बाद एक कर्मी ने किसी तरह से अपने हाथों को खोलकर डेयरी मालिक के पास फोन कर मामले की सूचना दी. जिसके बाद डेरी मालिक द्वारा सारी जानकारी पुलिस को दी गई. पुलिस ने मौका मुआयना करने के बाद अज्ञात चोरों के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है. लेकिन देखना इस बात का होगा कि पुलिस चोरों की गिरेबान तक कब तक पहुंच पाएगी.
गौरतलब है कि इससे पहले भी अज्ञात पशु चोरों द्वारा सोहना इलाके के अलग-अलग गांव से एक महीने के अंदर किसानों की करीब पैंतीस भैंसों को चोरी किया जा चुका है. लेकिन पुलिस अभी तक ना तो भैंसों को ही खोज पाई है और नाही चोरों का कोई सुराग लगा पाई है आए दिन बढ़ रहे पशु चोरी के मामलों से किसान काफी परेशान दिख रहे हैं.