ETV Bharat / city

राज मिस्त्री सुमेरा मर्डर केस! गिरफ्तार दो आरोपियों ने किया बड़ा खुलासा - sohna crime news

राज मिस्त्री सुमेरा मर्डर केस में सोहना क्राइम टीम ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. हत्या का कारण चुनावी विवाद को लेकर था. आरोपी ने अपने दोस्त के साथ मिलकर इस हत्या की वारदात को अंजाम दिया था.

sohna raj mistri sumera murder case update in gurugram
राज मिस्त्री सुमेरा मर्डर केस
author img

By

Published : Jan 23, 2020, 6:29 AM IST

नई दिल्ली/गुरुग्राम: राजमिस्त्री मर्डर केस में सोहना क्राइम टीम ने आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है. पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपी को पुलिस ने कोर्ट में पेश करके रिमांड पर लिया है.

गिरफ्तार दो आरोपियों ने किया बड़ा खुलासा

राज मिस्त्री सुमेरा मर्डर केस में बड़ा खुलासा

दरअसल, मामले में खुलासा उस समय हुआ, जब क्राइम टीम ने पीड़ित परिजनों द्वारा जताए जा रहे शक पर आरोपी को पूछताछ के लिए बुलाया. पुलिस की पूछताछ में आरोपी विक्रम ने बताया कि राजमिस्त्री की हत्या एक आपसी विवाद के चलते की थी. ये विवाद किसी प्लॉट पर चिनाई की काम करने को लेकर की थी.

ऐसे दिया था वारदात को अंजाम

वारदात को अंजाम 5 नवम्बर 2019 की रात को उस समय दिया गया, जब निमोठ निवासी राजमिस्त्री का काम करने वाला सुमेरा नामक युवक बस स्टैंड से अपने घर जा रहा था. उसी समय आरोपी विक्रम अपने दोस्त संजू के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया. पहले तो राजमिस्त्री सुमेरा को रोका उसके बाद लात-घुंसे मारे, जिसके बाद सुमेरा नीचे गिर गया. सुमेरा के गिरने के बाद विक्रम ने पत्थर मार-मार कर सुमेरा की हत्या कर दी.

सुमेरा की लाश को नहर में फेंक दिया था

हत्या करने के बाद विक्रम संजू को उसके गांव ईशाकी में उसके छोड़कर वापस आया और अपने घर से प्लास्टिक का बोरा लेकर आया. सुमेरा की लाश को बोरे में डालकर मोटरसाइकिल पर ले जाकर कैनाल नहर में फेंक दिया था.

इन धाराओं के तहत मामला दर्ज

क्राइम स्टाफ पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ हत्या कर सबूत मिटाने के साथ-साथ एससी-एसटी कानून के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है. इसके अलावा पुलिस ने धारा 346 को हटाकर 302 और 201 के तहत मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस की कोशिश शव और वारदात में प्रयोग किए गए हथियार को बरामद करना है.

नई दिल्ली/गुरुग्राम: राजमिस्त्री मर्डर केस में सोहना क्राइम टीम ने आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है. पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपी को पुलिस ने कोर्ट में पेश करके रिमांड पर लिया है.

गिरफ्तार दो आरोपियों ने किया बड़ा खुलासा

राज मिस्त्री सुमेरा मर्डर केस में बड़ा खुलासा

दरअसल, मामले में खुलासा उस समय हुआ, जब क्राइम टीम ने पीड़ित परिजनों द्वारा जताए जा रहे शक पर आरोपी को पूछताछ के लिए बुलाया. पुलिस की पूछताछ में आरोपी विक्रम ने बताया कि राजमिस्त्री की हत्या एक आपसी विवाद के चलते की थी. ये विवाद किसी प्लॉट पर चिनाई की काम करने को लेकर की थी.

ऐसे दिया था वारदात को अंजाम

वारदात को अंजाम 5 नवम्बर 2019 की रात को उस समय दिया गया, जब निमोठ निवासी राजमिस्त्री का काम करने वाला सुमेरा नामक युवक बस स्टैंड से अपने घर जा रहा था. उसी समय आरोपी विक्रम अपने दोस्त संजू के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया. पहले तो राजमिस्त्री सुमेरा को रोका उसके बाद लात-घुंसे मारे, जिसके बाद सुमेरा नीचे गिर गया. सुमेरा के गिरने के बाद विक्रम ने पत्थर मार-मार कर सुमेरा की हत्या कर दी.

सुमेरा की लाश को नहर में फेंक दिया था

हत्या करने के बाद विक्रम संजू को उसके गांव ईशाकी में उसके छोड़कर वापस आया और अपने घर से प्लास्टिक का बोरा लेकर आया. सुमेरा की लाश को बोरे में डालकर मोटरसाइकिल पर ले जाकर कैनाल नहर में फेंक दिया था.

इन धाराओं के तहत मामला दर्ज

क्राइम स्टाफ पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ हत्या कर सबूत मिटाने के साथ-साथ एससी-एसटी कानून के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है. इसके अलावा पुलिस ने धारा 346 को हटाकर 302 और 201 के तहत मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस की कोशिश शव और वारदात में प्रयोग किए गए हथियार को बरामद करना है.

Intro:वीओ..सोहना सदर थाना अंतर्गत आने वाले गाव निमोठ में राजमिस्त्री की हत्या करने वाले दो आरोपियों को क्राइम टीम सोहना ने गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है..दरअसल मामले का खुलाशा उस समय हुआ जब क्राइम टीम ने पीड़ित परिजनों द्वारा जताए जा रहे शक पर आरोपीयो को पूछताछ के लिए बुलाया था उसी समय आरोपी विक्रम ने वारदात का खुलाशा करते हुए बताया कि राजमिस्त्री की हत्या एक आपसी विवाद के प्लाट पर चिनाई का काम करने को लेकर की गई थी।

बाइट:- दिनेश कुमार अडिशनल एसएचओ क्राइम स्टाफ सोहना।

Body:वीओ...वारदात को अंजाम 5 नंवम्बर 2019 की रात को उस समय दिया गया जब निमोठ निवासी राजमिस्त्री का काम करने वाला सुमेरा नामक युवक बस स्टैंड से अपने घर जा रहा था उसी समय निमोठ निवासी विक्रम अपने दोस्त संजू निवासी ईशाकी के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर आ रहा था जिन्होंने सुमेरा को रोककर पहले तो उसे लात घुसे मारे जिसके बाद सुमेरा नीचे गिर गया जिसके बाद विक्रम ने पत्थर मार मार कर सुमेरा की हत्या कर दी ।जिसके बाद विक्रम संजू को उसके गाव ईशाकी में उसके घर मोटरसाइकिल से छोड़कर वापिस आया और अपने घर जाकर प्लास्टिक का बोरा लाकर सुमेरा की लाश को बोरे में डालकर मोटरसाइकिल पर लाद कर जोल्हाका गाव के पास से गुजर रही गुरुग्राम कैनाल नहर में फेंक दिया।

बाइट:-दिनेश कुमार अडिशनल एसएचओ क्राइम स्टाफ थाना सोहना।

Conclusion:वीओ..क्राइम स्टाफ पुलिस द्वारा दोनो आरोपियों के खिलाफ हत्या कर सबूत मिटाने से साथ साथ एससीएसटी कानून के तहत मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किए गए दोनो आरोपियों को आज अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा ताकि नहर में फेके गए राजमिस्त्री सुमेरा के शव को बरामद किया जा सके व वारदात के समय प्रयोग की गई मोटरसाइकिल को बरामद किया जा सके..

बाइट:-दिनेश कुमार अडिशनल एसएचओ क्राइम स्टाफ थाना सोहना।

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.