नई दिल्ली/गुरुग्राम: राजमिस्त्री मर्डर केस में सोहना क्राइम टीम ने आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है. पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपी को पुलिस ने कोर्ट में पेश करके रिमांड पर लिया है.
राज मिस्त्री सुमेरा मर्डर केस में बड़ा खुलासा
दरअसल, मामले में खुलासा उस समय हुआ, जब क्राइम टीम ने पीड़ित परिजनों द्वारा जताए जा रहे शक पर आरोपी को पूछताछ के लिए बुलाया. पुलिस की पूछताछ में आरोपी विक्रम ने बताया कि राजमिस्त्री की हत्या एक आपसी विवाद के चलते की थी. ये विवाद किसी प्लॉट पर चिनाई की काम करने को लेकर की थी.
ऐसे दिया था वारदात को अंजाम
वारदात को अंजाम 5 नवम्बर 2019 की रात को उस समय दिया गया, जब निमोठ निवासी राजमिस्त्री का काम करने वाला सुमेरा नामक युवक बस स्टैंड से अपने घर जा रहा था. उसी समय आरोपी विक्रम अपने दोस्त संजू के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया. पहले तो राजमिस्त्री सुमेरा को रोका उसके बाद लात-घुंसे मारे, जिसके बाद सुमेरा नीचे गिर गया. सुमेरा के गिरने के बाद विक्रम ने पत्थर मार-मार कर सुमेरा की हत्या कर दी.
सुमेरा की लाश को नहर में फेंक दिया था
हत्या करने के बाद विक्रम संजू को उसके गांव ईशाकी में उसके छोड़कर वापस आया और अपने घर से प्लास्टिक का बोरा लेकर आया. सुमेरा की लाश को बोरे में डालकर मोटरसाइकिल पर ले जाकर कैनाल नहर में फेंक दिया था.
इन धाराओं के तहत मामला दर्ज
क्राइम स्टाफ पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ हत्या कर सबूत मिटाने के साथ-साथ एससी-एसटी कानून के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है. इसके अलावा पुलिस ने धारा 346 को हटाकर 302 और 201 के तहत मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस की कोशिश शव और वारदात में प्रयोग किए गए हथियार को बरामद करना है.