नई दिल्ली/गुरुग्राम: सोहना से बीजेपी के विधायक संजय सिंह ने अपने कार्यालय पर जनता दरबार लगा कर लोगों की समस्याएं सुनी. इस जनता दरबार में स्थानीय अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे. जनता दरबार में पहुंची कुछ समस्याओं का तो मौके पर ही समाधान कर दिया गया. वहीं कुछ समस्याओं का जल्द समाधान करने के लिए अधिकारियों को कहा गया.
इस दौरान सोहना विधायक कंवर संजय सिंह ने कहा कि हम सभी की ये जिम्मेदारी बनती है कि समस्याओं का अधिकारियों के साथ सम्पर्क कर उनका समाधान कराया जाए. विधायक की तरफ से लगाए गए जनता दरबार में भी तहसीलदार की तरफ से अवैध रूप से की जाने वाली रजिस्ट्रियों का मामला भी पहुंचा.
रजिस्ट्री को लेकर मामला गर्म
लोगों का आरोप था कि तहसीलदार कॉलोनाइजरों के साथ मिलकर सरकार की तरफ से पाबंदी लगाए जाने वाले गांवों की रजिस्ट्री कर रहा है, लेकिन जब कोई आम नागरिक अपनी रजिस्ट्री कराने के लिए जाता है तो उससे रजिस्ट्री करने के लिए मोटी रकम की मांग की जाती है. जो व्यक्ति तहसीलदार को रुपये दे देता है, उसकी रजिस्ट्री तो कर दी जाती है और जो रुपये नहीं देता उसकी रजिस्ट्री नहीं की जाती.
सरकार के आदेशों की उड़ रही है धज्जियां
इम मामले में विधायक ने लोगों से कहा कि तहसीलदार को अवैध रजिस्ट्री करने के लिए मना कर दिया गया है. पिछ्ले दस दिन से तहसीलदार की तरफ से इस तरह की रजिस्ट्री करने का मामला संज्ञान में नहीं आया. अब देखने वाली बात यह होगी कि क्या सरकार द्वारा प्रतिबंधित जमीन की रजिस्ट्री होने पर विधायक नकेल कस पाते हैं या फिर यूं ही तहसीलदार अवैध रजिस्ट्री कर सरकार के आदेशों की धज्जियां उड़ाते रहेंगे.