नई दिल्ली/गुरुग्राम: सोहना का नागरिक अस्पताल इन दिनों डॉक्टरों के अभाव के चलते खुद बीमार दिख रहा है. सोहना के नागरिक अस्पताल की हालात इन दिनों ऐसी बनी हुई है कि सुबह 6 बजे से अस्पताल में पहुंच कर लाइन में लगने वाले मरीजों को डॉक्टर दोपहर 2 बजे तक नहीं देख पाते है.
नागरिक अस्पताल में डॉक्टरों की कमी
आपको बता दें कि स्थानीय लोगों ने डॉक्टरों की कमी को पूरा किया जाने की मांग को लेकर कई बार स्वास्थ विभाग के स्थानीय अधिकारियों और आला अधिकारियों से मांग की है. लेकिन काफी समय बीत जाने के बावजूद भी सोहना के नागरिक अस्पताल की हालत जस की तस बनी हुई है.
गौरतलब है कि सोहना नागरिक अस्पताल में करीब 57 गावों के मरीज अपना उपचार कराने के लिए आते हैं लेकिन डॉक्टरों के अभाव के चलते मरीज सारा दिन लाइन में खड़े होने के बाद निजी अस्पतालों में जाकर इलाज करवाने के लिए मजबूर हैं.
मरीजों ने बताई अपनी समस्याएं
नागरिक अस्पताल में महिला मरीज भागवती ने बताया कि वो सुबह 6 बजे की अस्पताल में आई हुई है और अब दोपहर के 2 बज गए हैं लेकिन अभी तक मेरा नंबर नहीं आया है. वहीं अन्य मरीज ने बताया कि अस्पताल में सिर्फ एक ही डॉक्टर है जिसके चलते ज्यादा समय लगता है.