ETV Bharat / city

सरकार आने पर राफेल मामले की कराई जाएगी जांच: सचिन पायलट - कैप्टन अजय यादव

राजस्थान के उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट गुरुग्राम के सोहना में एक चुनावी जनसभा करने पहुंचे थे. इस दौरान पायलट ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा.

सरकार आने पर राफेल मामले की कराई जाएगी जांच: सचिन पायलट
author img

By

Published : May 9, 2019, 11:49 PM IST

नई दिल्ली/गुरुग्राम: सोहना के समीपवर्ती गांव दमदमा में राजस्थान के उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंचे. गुरुग्राम सीट से कांग्रेस उम्मीदवार कैप्टन अजय यादव चुनाव मैदान में हैं. इस दौरान सचिन पायलट के साथ कांग्रेस के कई नेता मंच पर मौजूद रहे.

सरकार आने पर राफेल मामले की कराई जाएगी जांच: सचिन पायलट

वहीं मंच से सचिन पायलट ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. पायलट ने बीजेपी को राफेल के मुद्दे पर घेरते हुए कहा कि राफेल ज्वलंत मुद्दा है. इसे जिंदा रखेंगे और कांग्रेस की सरकार आने पर जांच कराएंगे.

वहीं कैप्टन अजय यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि सत्ता में आने के बाद दमदमा की पुरानी मांग बंधवाड़ी तक रास्ते का निर्माण करवाया जाएगा. दमदमा झील के लिए पानी का इंतजाम भी करवाएंगे. वहीं गुरुग्राम में यूनिवर्सिटी खोली जाएगी.

नई दिल्ली/गुरुग्राम: सोहना के समीपवर्ती गांव दमदमा में राजस्थान के उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंचे. गुरुग्राम सीट से कांग्रेस उम्मीदवार कैप्टन अजय यादव चुनाव मैदान में हैं. इस दौरान सचिन पायलट के साथ कांग्रेस के कई नेता मंच पर मौजूद रहे.

सरकार आने पर राफेल मामले की कराई जाएगी जांच: सचिन पायलट

वहीं मंच से सचिन पायलट ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. पायलट ने बीजेपी को राफेल के मुद्दे पर घेरते हुए कहा कि राफेल ज्वलंत मुद्दा है. इसे जिंदा रखेंगे और कांग्रेस की सरकार आने पर जांच कराएंगे.

वहीं कैप्टन अजय यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि सत्ता में आने के बाद दमदमा की पुरानी मांग बंधवाड़ी तक रास्ते का निर्माण करवाया जाएगा. दमदमा झील के लिए पानी का इंतजाम भी करवाएंगे. वहीं गुरुग्राम में यूनिवर्सिटी खोली जाएगी.


---------- Forwarded message ---------
From: BHUPINDER KUMAR <bjishtu@gmail.com>
Date: Wed 8 May, 2019, 20:56
Subject: Fwd: स्क्रिप्ट & फ़ाइल सोहना दक्षिण में बीजेपी का खाता भी नहीं खुलेगा सचिन पायलट
To: BHUPINDER KUMAR JISHTU <bhupinderkumar@etvbharat.com>



---------- Forwarded message ---------
From: satish.sachnews <satish.sachnews@gmail.com>
Date: Wed 8 May, 2019, 20:22
Subject: स्क्रिप्ट & फ़ाइल सोहना दक्षिण में बीजेपी का खाता भी नहीं खुलेगा सचिन पायलट
To: Haryana Video <hrnvideo@punjabkesari.net.in>, Hariyana Text <haryanatext@punjabkesari.net.in>, BHUPINDER KUMAR <bjishtu@gmail.com>, harnews <harnews@gmail.com>


Download link 
https://wetransfer.com/downloads/df530606ab36b76dc5ef0dd66bc1901220190508143326/c90572adff0bdb8d4df20f4d65a347d920190508143326/9f345a
5 files 
0805_sohna deputy cm raj. sachin paylet chunavi sabha_byte sachin paylet.wmv 
0805_sohna deputy cm raj. sachin paylet chunavi sabha_1.wmv 
0805_sohna deputy cm raj. sachin paylet chunavi sabha_speech sachin paylet.wmv 
0805_sohna deputy cm raj. sachin paylet chunavi sabha_byte captain ajay yadav... 
0805_sohna deputy cm raj. sachin paylet chunavi sabha_2.wmv 

दक्षिण में बीजेपी का खाता भी नहीं खुलेगा सचिन पायलट
राफेल एक ज्वलंत मुद्दा है इसे जिंदा रखेंगे व इसकी इसकी सरकार आने पर जांच कराएंगे 
किसानों के अब तक कांग्रेस ने 18 हजार करोड रुपए का कर्जा माफ  किया है आने वाले समय में तीन लाख करोड़ 25 करोड़ लोगों में दिए जाएंगे 
सचिन पायलट उपमुख्यमंत्री राजस्थान
एंकर ....राजस्थान के उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने कहा कि जिन राज्यों में कांग्रेस सरकार आई है.. उन में अब तक 18हजार करोड रुपए किसानों का कर्जा माफ किया गया है.. वही आने वाले समय में 30हजार करोड रुपए 25 करोड़ लोगों में बांटे जाएंगे ..उन्होंने कहा कि राफेल  एक जवलंत मुदा है..सरकार के  आने पर इसकी जांच कराई जाएगी...राजस्थान के उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट  सोहना के समीपवर्ती गांव दमदमा में एक चुनावी सभा को संबोधित करने के बाद मीडिया केे कहे......
वीओ...इस अवसर पर सचिन पायलट ने कहा कि जिन तीन राज्यों राज्यों में छत्तीसगढ़ ,राजस्थान, मध्य प्रदेश में कांग्रेस जीती है वहां से अधिक से अधिक से  सीट कांग्रेस की होंगी वहीं  बीजेपी दक्षिण में अपना खाता भी नहीं खोल पाएगीl उन्होंने कहा कि 23 को कांग्रेस की पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी इस मौके पर उन्होंने कांग्रेस द्वारा किसानो के करजा माफ किए जाने के सवाल पर कहा कि अब तक 18 हजार करोड रुपए किसानों के माफ किए जा चुके हैं जो कि सहकारिता व भूमि विकास बैंकों में आते हैं उनका करजा माफ  किया जा चुका है वही जो कमर्शियल बैंक हैं वह भारत सरकार के अंडर में आते हैं आचार संहिता के बाद उन सभी से बात करके किसानों का कर्जा माफ किया जाएगा lइस मौके पर उन्होंने बताया कि कांग्रेस सरकार 25 करोड लोगों को 3लाख करोड ल  का फायदा पहुंचाएगी जबकि बीजेपी सरकार ने 3लाख करोड 10 लोगों को दे दिए हैं वहीं उन्होंने कहा कि अली बजरंगबली पर चर्चा नहीं होनी चाहिए होनी चाहिए lराहुल द्वारा राफेल को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने मांगी माफी को लेकर को लेकर माफी को लेकर को लेकर मांगी माफी को लेकर को लेकर माफी को लेकर उन्होंने कहा कि राहुल ने एक जनसभा में सुप्रीम कोर्ट का हवाला दे दिया था जिसका उन्होंने माफीनामा किया है लेकिन राफेल एक जवलंत मुद्दा है  इस ज्वलंत मुद्दे में भ्रष्टाचार  सरकार आने पर इसकी जाँच होगी.......
बाइट:-सचिन पायलट उपमुख्यमंत्री राजस्थान सरकार।
वीओ:-इस मौके पर सचिन पायलट ने गुडगांव लोकसभा कांग्रेस के प्रत्याशी कांग्रेस के प्रत्याशी कैप्टन अजय यादव के लिए वोट मांगे ने कहा कि उन्हें वह संसद में बनाकर भेजें पीछे उनके हम खड़े हुए हैं 
स्पीच:-सचिन पायलट उपमुख्यमंत्री राजस्थान।
वीओ....गुडगांवा लोकसभा के प्रत्याशी कैप्टन अजय यादव ने कहा कि सत्ता में आने के बाद वह दम दमा की पुरानी मांग  बंधवाड़ी तक  का रास्ते  का निर्माण व  दमदमा झील  में पानी का इंतजाम करवाएंगे वही गुडगांव में यूनिवर्सिटी खोली जाएगी......
बाइट:- कैप्टन अजय यादव प्रत्याक्षी गुरुग्राम।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.