नई दिल्ली/गुरुग्राम: साइबर सिटी पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने वाहन चोरी, छीनाझपटी करने वाले तीन आरोपी को गिरफ्तार किया है. काबू किये गए आरोपियों के खिलाफ चोरी, छीनाझपटी, ATM मशीन काटकर चोरी और पुलिस टीम पर जानलेवा हमला करने की वारदात सहित आधा दर्जन मामले हैं.
मानेसर थाना की आई.एम.टी. पुलिस ने चोरी लूट, एटीएम काटने और पुलिस पर हमला करने वाले तीन शातिर आरोपियों को गांव भागरोला से गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है. गुरुवार को तीनो आरोपियों को पुलिस ने अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया गया है, ताकि आरोपियों के अन्य साथियों की पूछताछ कर उन्हें काबू किया जा सकें.
एसीपी क्राइम प्रीतपाल ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि आरोपियों ने 24 अगस्त को गांव अलियर के पास से एक स्कॉर्पियों चालक से गाङी छीनने की वारदात को अंजाम दिया था, जिस मामले में थाना सैक्टर-7 आई.एम.टी. मानेसर मे अज्ञात आरोपियों के खिलाफ पटौदी थाना में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच सुरु की गई थी.
आरोपियों द्वारा छीनी गई गाङी पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के साथ मुठभेड़ के बाद फरीदपुर कारोला रोड, थाना पटौदी, गुरुग्राम के एरिया से बरामद की थी. अभी तक कि पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि तीनों युवकों ने गाड़ी छीनने की योजना बनाई और योजनानुसार ये मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए और गाड़ी छीन ली.
गाड़ी छीनने के बाद 2 आरोपी गाड़ी में सवार हो गए और 1 मोटरसाइकिल पर इनके पीछे चलने लगा. गाड़ी से सवार 2 आरोपियों की जब पुलिस टीम से इनकी मुठभेड़ और मुठभेड़ के बाद ये वहां से पुलिस के डर से बाजरे के खेतों भाग गए और फिर इन्होंने मोटरसाइकिल पर सवार अपने साथी आरोपी से संपर्क किया और वहां से ये तीनों मोटरसाईकिल पर सवार होकर भाग गए.
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने जिला महेन्द्रगढ़, रेवाड़ी और गुरुग्राम से वाहन चोरी, लूट, चोरी, छीनाझपटी, ATM मशीन चोरी व पुलिस टीम पर हमला करने की कुल 10 वारदातों को अंजाम दिया है. आरोपी नरेन्द्र उर्फ सोल्डर ATM मशीन काटने के मामले में 17 महीनों की जेल भी काट चुका है.