ETV Bharat / city

अब गुरुग्राम में भी बनेगा प्लाज्मा बैंक, स्वास्थ्य विभाग को सरकार की गाइडलाइंस का इंतजार

author img

By

Published : Jul 10, 2020, 10:31 PM IST

दिल्ली की तर्ज पर अब गुरुग्राम में भी प्लाज्मा बैंक बनने जा रहा है. इसके लिए स्वास्थ्य विभाग अब हरियाणा सरकार की गाइडलाइंस का इंतजार कर रहा है. गुरुग्राम के सिविल सर्जन डॉ. वीरेंद्र यादव ने प्लाज्मा बैंक को लेकर अधिक जानकारी दी है.

plasma bank for corona treatment in gurugram
plasma bank for corona treatment in gurugram

नई दिल्ली/गुरुग्राम: साइबर सिटी गुरुग्राम में भी अब कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज प्लाज्मा थैरेपी से किया जाएगा. इसके लिए जल्द ही प्लाज्मा बैंक की स्थापना की जाएगा. प्लाज्म थैरेपी से इलाज और प्लाज्मा बैंक की जानकारी देते हुए डॉ. वीरेंद्र यादव ने बताया कि जैसे ही सरकार द्वारा इस संबंध में नई गाइडलाइंस जारी की जाएगी. ठीक उसी आधार पर गुरुग्राम में कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज प्लाज्मा थैरेपी से किया जाएगा.

डॉक्टर वीरेंद्र यादव

सिविल सर्जन ने बताया कि गुरुग्राम में किसी भी प्राइवेट लैब को रैपिड एंटीजन टेस्ट या एंटीबॉडी टेस्ट करने की अनुमति नहीं दी गई है. उन्होंने बताया कि गुरुग्राम जिले में अधिक से अधिक कोरोना संक्रमितों की पहचान के लिए 24 जून से लेकर अब तक 16 हजार रैपिड एंटीजन टेस्ट किए गए हैं. जिनमें से 475 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.

रिकवरी रेट में हुआ सुधार

उन्होंने बताया कि पटेल नगर में सबसे ज्यादा टेस्ट किए गए हैं, जहां पॉजिटिविटी की दर अधिक आ रही है. इसी प्रकार सोहना में भी लगभग एक हजार सैंपलों के टेस्ट किए गए और वहां पर पॉजिटिविटी की दर लगभग 10 प्रतिशत आ रही है. डॉ. यादव ने बताया कि जिले में कोरोना के रिकवरी रेट में काफी सुधार हुआ है.

36 कोरोनी मरीजों की हालत गंभीर

उन्होंने बताया कि वर्तमान में जिले के विभिन्न अस्पतालों में 242 कोरोना मरीज दाखिल हैं, जिनमें से 36 मरीज गंभीर रूप से बीमार हैं. पहले अस्पतालों में दाखिल मरीजों की संख्या 100 के आस पास रहती थी. इससे पता चलता है कि जिले में कोरोना रिकवरी रेट बढ़ रहा है और मरीज जल्दी स्वस्थ हो रहे हैं.

नई दिल्ली/गुरुग्राम: साइबर सिटी गुरुग्राम में भी अब कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज प्लाज्मा थैरेपी से किया जाएगा. इसके लिए जल्द ही प्लाज्मा बैंक की स्थापना की जाएगा. प्लाज्म थैरेपी से इलाज और प्लाज्मा बैंक की जानकारी देते हुए डॉ. वीरेंद्र यादव ने बताया कि जैसे ही सरकार द्वारा इस संबंध में नई गाइडलाइंस जारी की जाएगी. ठीक उसी आधार पर गुरुग्राम में कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज प्लाज्मा थैरेपी से किया जाएगा.

डॉक्टर वीरेंद्र यादव

सिविल सर्जन ने बताया कि गुरुग्राम में किसी भी प्राइवेट लैब को रैपिड एंटीजन टेस्ट या एंटीबॉडी टेस्ट करने की अनुमति नहीं दी गई है. उन्होंने बताया कि गुरुग्राम जिले में अधिक से अधिक कोरोना संक्रमितों की पहचान के लिए 24 जून से लेकर अब तक 16 हजार रैपिड एंटीजन टेस्ट किए गए हैं. जिनमें से 475 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.

रिकवरी रेट में हुआ सुधार

उन्होंने बताया कि पटेल नगर में सबसे ज्यादा टेस्ट किए गए हैं, जहां पॉजिटिविटी की दर अधिक आ रही है. इसी प्रकार सोहना में भी लगभग एक हजार सैंपलों के टेस्ट किए गए और वहां पर पॉजिटिविटी की दर लगभग 10 प्रतिशत आ रही है. डॉ. यादव ने बताया कि जिले में कोरोना के रिकवरी रेट में काफी सुधार हुआ है.

36 कोरोनी मरीजों की हालत गंभीर

उन्होंने बताया कि वर्तमान में जिले के विभिन्न अस्पतालों में 242 कोरोना मरीज दाखिल हैं, जिनमें से 36 मरीज गंभीर रूप से बीमार हैं. पहले अस्पतालों में दाखिल मरीजों की संख्या 100 के आस पास रहती थी. इससे पता चलता है कि जिले में कोरोना रिकवरी रेट बढ़ रहा है और मरीज जल्दी स्वस्थ हो रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.