ETV Bharat / city

नूंह में पुरानी रंजिश के चलते एक व्यक्ति की बेरहमी से की हत्या - पुरानी रंजिश हत्या नूंह

नूंह में पुरानी रंजिश को लेकर कुछ लोगों ने दूसरे पक्ष के लोगों को बंदूक, लाठी, डंडा, फरसा से हमला कर दिया, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई.

one man killed in nuh in fight between two groups
नूंह में पुरानी रंजिश के चलते एक व्यक्ति की बेरहमी से की हत्या
author img

By

Published : Jul 24, 2020, 4:41 PM IST

नई दिल्ली/नूंह: जिले के गांव शमशाबाद खुर्द मग्गुबास में पुरानी रंजिश के चलते एक व्यक्ति की हत्या करने और एक व्यक्ति को गंभीर रूप से घायल कर अधमरा करने का मामला सामने आया है. हमले में फते मोहम्मद (50) नाम के व्यक्ति की मौत हुई है. वहीं एक अन्य जुहरुद्दीन (60) नामक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ है, जिसका इलाज किया जा रहा है.

नूंह में पुरानी रंजिश को लेकर की गई एक व्यक्ति की हत्या, देखें वीडियो.

जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह 5 बजे फजर की नमाज पढ़ने के बाद फते मोहम्मद और जुहरुद्दीन अपने घर की तरफ लौट रहे थे. उसी दौरान बंदूक, लाठी डंडा, फरसा इत्यादि हथियारों से लैस डेढ़ दर्जन से अधिक लोगों ने उन पर हमला कर दिया. इसके अलावा बचाव करने आए लोगों पर भी हमलावरों ने फायर कर दिया.

पीड़ित परिवार के लोगों का कहना है कि बीते रमजान महीने में पानी को लेकर दोनों पक्षों में झगड़ा हुआ था. जिसमें दोनों पक्षों की शिकायत पर बिछोर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया था. पुलिस ने समय रहते पहले मुकदमे में ठोस कार्रवाई की होती तो शायद इतना बड़ा झगड़ा नहीं होता. झगड़ा करने का आरोप पड़ोसियों पर है, जो वारदात के बाद से फरार बताए जा रहे हैं.

एसएचओ भागवत ने कहा कि मृतक के शव को कब्जे में ले लिया है और शिकायत मिलते ही मुकदमा दर्ज कर पोस्टमार्टम कराया जाएगा. उन्होंने कहा कि दोषियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

नई दिल्ली/नूंह: जिले के गांव शमशाबाद खुर्द मग्गुबास में पुरानी रंजिश के चलते एक व्यक्ति की हत्या करने और एक व्यक्ति को गंभीर रूप से घायल कर अधमरा करने का मामला सामने आया है. हमले में फते मोहम्मद (50) नाम के व्यक्ति की मौत हुई है. वहीं एक अन्य जुहरुद्दीन (60) नामक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ है, जिसका इलाज किया जा रहा है.

नूंह में पुरानी रंजिश को लेकर की गई एक व्यक्ति की हत्या, देखें वीडियो.

जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह 5 बजे फजर की नमाज पढ़ने के बाद फते मोहम्मद और जुहरुद्दीन अपने घर की तरफ लौट रहे थे. उसी दौरान बंदूक, लाठी डंडा, फरसा इत्यादि हथियारों से लैस डेढ़ दर्जन से अधिक लोगों ने उन पर हमला कर दिया. इसके अलावा बचाव करने आए लोगों पर भी हमलावरों ने फायर कर दिया.

पीड़ित परिवार के लोगों का कहना है कि बीते रमजान महीने में पानी को लेकर दोनों पक्षों में झगड़ा हुआ था. जिसमें दोनों पक्षों की शिकायत पर बिछोर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया था. पुलिस ने समय रहते पहले मुकदमे में ठोस कार्रवाई की होती तो शायद इतना बड़ा झगड़ा नहीं होता. झगड़ा करने का आरोप पड़ोसियों पर है, जो वारदात के बाद से फरार बताए जा रहे हैं.

एसएचओ भागवत ने कहा कि मृतक के शव को कब्जे में ले लिया है और शिकायत मिलते ही मुकदमा दर्ज कर पोस्टमार्टम कराया जाएगा. उन्होंने कहा कि दोषियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.