नई दिल्ली/गुरुग्राम: कोरोना महामारी के इस दौर में जिलावासियों के लिए इससे जुड़ी एक अच्छी खबर सामने आई है. अब गुरूग्राम जिला में कोरोना संक्रमित मरीजों का पॉजीटिविटी रेट घटकर 24 प्रतिशत तक पहुंच गया है. अब गुरूग्राम जिला में रोजाना सामने आने वाले मरीजों की संख्या पहले की अपेक्षा कम हुई है.
उपायुक्त डॉ. यश गर्ग ने बताया कि 29 अप्रैल को जिला में कोरोना संक्रमित मरीजों का पॉजिटीविटी रेट 41.98 दर्ज किया गया. इसी प्रकार, 30 अप्रैल को 34.91 प्रतिशत, 2 मई को 34.4 प्रतिशत और 10 मई को यह दर घटकर 24 प्रतिशत तक पहुंच गई.
ये भी पढ़ें- कोरोना इलाज में स्टेरॉयड देने की वजह से हो रही ब्लैक फंगस बीमारी, डॉक्टर से जानिए कैसे करें बचाव
तेजी से बढ़ा रिकवरी रेट
जिला गुरुग्राम में अब जहां एक ओर कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या पहले के मुकाबले कम हुई है. वहीं अब इससे ठीक होने वाले मरीजों की संख्या में भी लगातार सुधार दर्ज किया जा रहा है. जिला के कोरोना संक्रमित मरीजों के रिकवरी रेट का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है. वर्तमान में जिला का रिकवरी रेट 77.18 प्रतिशत हो गया है.
ये पढ़ें- हरियाणा में दिख रहा सख्ती का असर, नए केस हो रहे कम, ठीक होने वालों की संख्या बढ़ी
लोग हुए हैं जागरुक- डॉ. गर्ग
डॉ. गर्ग ने बताया कि हमारा प्रयास है कि लोगों को अधिक से अधिक स्वास्थ्य सुविधाएं दी जाएं और लोगों में कोविड संक्रमण के बचाव उपायों के बारे में जागरूकता बढ़े. डॉ. गर्ग ने बताया कि जिला में कोरोना संक्रमण को लेकर लोगों में पहले की अपेक्षा जागरुकता बढ़ी है. जिला में कोरोना संक्रमित मरीज अब घर रहकर भी ठीक हो रहे हैं.