नई दिल्ली/नूंह: बुधवार यानी 1 जुलाई से एंटी डेंगू महीने की शुरुआत होने जा रही है. बरसात के सीजन में डेंगू का डंक किसी की जान पर भारी न पड़े, इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने अभी से कमर कसना शुरू कर दिया है. एंटी डेंगू महीने के दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीमें गांव-गांव जाकर डेल्टा मैथिन दवाई का छिड़काव करेगी.
डिप्टी सिविल सर्जन डॉ. अरविंद कुमार ने बताया कि 1 जुलाई से 31 जुलाई तक एंटी डेंगू महीने मनाया जाएगा. इस महीने स्वास्थ्य विभा की 27 टीमें जिले के तकरीबन 150 गांव में जाकर दवाई का छिड़काव करेंगी. हर टीम में 6 सदस्य होंगे.
'पिछले 2 साल में नहीं मिला एक भी केस'
उन्होंने बताया कि विभाग की कोशिश है कि मच्छर की ब्रेडिंग ना हो पाए. इसके लिए 10 ब्रेडिंग चेक भी हाल ही में नियुक्त किए गए हैं. इनकी नियुक्ति जुलाई से नवंबर महीने तक होगी. डॉ. अरविंद कुमार ने बताया कि पिछले 2 साल से जिले में कोई भी डेंगू का केस नहीं है, लेकिन इस बार पिछले कई महीने से बेमौसम बरसात हुई है और फिलहाल बरसात का सीजन शुरू हो चुका है.
उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग एंटी डेंगू महीने को लेकर आगामी 3 जुलाई को लघु सचिवालय में डीसी पंकज की अध्यक्षता में जिला टास्क फोर्स की बैठक आयोजित करने जा रहा है. इसमें संबंधित विभागों के अधिकारी शिरकत करेंगे. जिला प्रशासन की कोशिश यही है कि जिस तरह पिछले 2 सालों से डेंगू का कोई केस जिले में नहीं है. ठीक उसी तरह इस बार भी जिले में कोई डेंगू का केस सामने देखने को ना मिले.
डेंगू के लक्षण-
- ठंग लगने के बाद अचानक तेज बुखार चढ़ना
- सिर, मांसपेशियों और जोड़ो में दर्द होना
- गले में हल्का सा दर्द होना
- बहुत ज्यादा कमजोरी लगना, भूख न लगना और मुंह का स्वाद खराब होना
- आंखों के पिछले हिस्से में दर्द होना, जो आंखों को दबाने या हिलाने और बढ़ जाता है
डेंगू से बचने के उपाय-
- घर में पानी न जमा होने दें
- मॉस्किटो रिपेलेंट का प्रयोग करें
- घर में सभी गैर-जरूरी छेदों को बंद करें
- सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करें
- कूड़ेदान को साफ रखें
- घर के पास तुलसी के पौधे को रखें