ETV Bharat / city

गुरुग्राम में बना नॉर्थ इंडिया का पहला वाहन टेस्ट ट्रैक

साइबर सिटी गुरुग्राम के मानेसर क्षेत्र में वाहन टेस्ट ट्रैक (होमोलोगेशन) का उद्घाटन किया गया. ये ट्रैक नॉर्थ इंडिया का पहला वाहन टेस्ट ट्रैक भी है.

इंडिया का पहला वाहन टेस्ट ट्रैक
author img

By

Published : Nov 9, 2019, 7:20 AM IST

नई दिल्ली/गुरुग्राम: शुक्रवार को साइबर सिटी गुरुग्राम के मानेसर क्षेत्र में वाहन टेस्ट ट्रैक (होमोलोगेशन, आईकैट) का उद्घाटन केंदीय मंत्री अरविंद गणपत सांवत ने किया.

गुरुग्राम में बना नॉर्थ इंडिया का पहला वाहन टेस्ट ट्रैक

क्या होता है होमोलोगेशन?
सेंटर के इंजार्च के अनुसार इंडिया में किसी भी वाहन बनानी वाली कंपनी को अपनी गाड़ी को इंडिया में बेचना है तो उस गाड़ी को कई तरह की जांच से गुजरना पड़ता है, जिसमें सुरक्षा से लेकर कई और चीजें शामिल होती हैं और होमोलोगेशन के सर्टिफिकेट के बाद ही वाहन को इंडिया की मार्केट में बिक्री के लिए उपलब्ध करवा सकते हैं.

पहले चेन्नई में था टेस्टिंग सेंटर
सेंटर के इंजार्च के मुताबिक पहले सभी वाहन बनाने वाली कंपनियों को रजिस्ट्रेशन और टेस्टिंग के लिए चेन्नई जाना पड़ता था. लेकिन अब नॉर्थ इंडिया में वाहन बनाने वाली कंपनियों के लिए मानेसर में बनाया गया है, जो आधुनिक तकनीक से लैस है.

कई तरह के हैं टेस्ट ट्रैक
इंटरनेशनल सेंटर फॉर ऑटोमेटिक टेक्नोलॉजी मानेसर में कई तरह के टेस्ट ट्रैक भी बनाए गए हैं. यह टेक्ट ट्रैक ड्राइविंग सुरक्षा, एबीएस, गाड़ी में बैठे अन्य लोगों की सुरक्षा के साथ-साथ वॉइस टेस्ट ट्रैक भी बनाए गए.

नई दिल्ली/गुरुग्राम: शुक्रवार को साइबर सिटी गुरुग्राम के मानेसर क्षेत्र में वाहन टेस्ट ट्रैक (होमोलोगेशन, आईकैट) का उद्घाटन केंदीय मंत्री अरविंद गणपत सांवत ने किया.

गुरुग्राम में बना नॉर्थ इंडिया का पहला वाहन टेस्ट ट्रैक

क्या होता है होमोलोगेशन?
सेंटर के इंजार्च के अनुसार इंडिया में किसी भी वाहन बनानी वाली कंपनी को अपनी गाड़ी को इंडिया में बेचना है तो उस गाड़ी को कई तरह की जांच से गुजरना पड़ता है, जिसमें सुरक्षा से लेकर कई और चीजें शामिल होती हैं और होमोलोगेशन के सर्टिफिकेट के बाद ही वाहन को इंडिया की मार्केट में बिक्री के लिए उपलब्ध करवा सकते हैं.

पहले चेन्नई में था टेस्टिंग सेंटर
सेंटर के इंजार्च के मुताबिक पहले सभी वाहन बनाने वाली कंपनियों को रजिस्ट्रेशन और टेस्टिंग के लिए चेन्नई जाना पड़ता था. लेकिन अब नॉर्थ इंडिया में वाहन बनाने वाली कंपनियों के लिए मानेसर में बनाया गया है, जो आधुनिक तकनीक से लैस है.

कई तरह के हैं टेस्ट ट्रैक
इंटरनेशनल सेंटर फॉर ऑटोमेटिक टेक्नोलॉजी मानेसर में कई तरह के टेस्ट ट्रैक भी बनाए गए हैं. यह टेक्ट ट्रैक ड्राइविंग सुरक्षा, एबीएस, गाड़ी में बैठे अन्य लोगों की सुरक्षा के साथ-साथ वॉइस टेस्ट ट्रैक भी बनाए गए.

Intro:वाहन टेस्ट ट्रैक के लिए मानेसर में खुला आधुनिक तकनीक से लैस केंद्र

केंद्रीय मंत्री अरविंद गणपत सावंत ने किया उद्घाटन

महाराष्ट्र सरकार बनाने को लेकर शिवसेना नेता व केंद्रीय मंत्री का बयान

जैसे उद्धव ठाकरे कहेंगे वैसे शिवसेना करेगी-अरविंद केंद्रीय मंत्री




Body:साइबर सिटी गुरुग्राम के मानेसर क्षेत्र में वाहन टेस्ट ट्रैक का उद्घाटन किया गया है...किसी भी वाहन उत्पादन कंपनी को अगर अपनी गाड़ी को भारत में बेचना है... तो उस गाड़ी कि कई तरह से जांच करनी होती है.... जिसमें सुरक्षा से लेकर कई और चीज़े से शामिल होती हैं.... जिसके लिए जहां पहले चेन्नई जाना पड़ता था लेकिन अब मानेसर में ही ऐसा टेस्ट ट्रैक तैयार किया गया है जो आधुनिक तकनीक से लैस है....

बाइट= प्रशांत विजय, इंचार्ज होमोलोगेशन, आईकैट

इंटरनेशनल सेंटर फॉर ऑटोमेटिक टेक्नोलॉजी को मानेसर में बनाया गया है... वहीं इसमें कई तरह के टेस्ट ट्रैक भी बनाए गए हैं यह टेक्स ट्रैक ड्राइविंग सुरक्षा, एबीएस, गाड़ी में बैठे अन्य लोगों की सुरक्षा के साथ-साथ वौइस् टेस्ट ट्रैक भी यहां पर बनाया गया है...वहीं इसका उद्घाटन केंद्रीय मंत्री अरविंद गणपत सावंत ने किया है... महाराष्ट्र में चल रहे भाजपा और शिवसेना की तरार पर अरविंद ने कहा कि जैसे उद्धव ठाकरे कहेंगे वैसा ही महाराष्ट्र में होगा... हालांकि अरविंद ने महाराष्ट्र सरकार बनाने को लेकर कुछ टिप्पणी नहीं की है...

बाइट=अरविंद गणपत सावंत, केंद्रीय भारी उद्योग एवं लोक उपकरण मंत्री(बाइट मराठी में है...कृपा उसे ट्रांसलेट कर ले)


Conclusion:भारत में सड़क दुर्घटनाओं के मामले दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं ऐसे में वाहनों में सुरक्षा ठीक हो इसके लिए सरकार के साथ-साथ ऑटोमोबाइल कंपनी भी कड़ी मशक्कत कर रही है
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.