नई दिल्ली/गुरुग्राम: शुक्रवार को साइबर सिटी गुरुग्राम के मानेसर क्षेत्र में वाहन टेस्ट ट्रैक (होमोलोगेशन, आईकैट) का उद्घाटन केंदीय मंत्री अरविंद गणपत सांवत ने किया.
क्या होता है होमोलोगेशन?
सेंटर के इंजार्च के अनुसार इंडिया में किसी भी वाहन बनानी वाली कंपनी को अपनी गाड़ी को इंडिया में बेचना है तो उस गाड़ी को कई तरह की जांच से गुजरना पड़ता है, जिसमें सुरक्षा से लेकर कई और चीजें शामिल होती हैं और होमोलोगेशन के सर्टिफिकेट के बाद ही वाहन को इंडिया की मार्केट में बिक्री के लिए उपलब्ध करवा सकते हैं.
पहले चेन्नई में था टेस्टिंग सेंटर
सेंटर के इंजार्च के मुताबिक पहले सभी वाहन बनाने वाली कंपनियों को रजिस्ट्रेशन और टेस्टिंग के लिए चेन्नई जाना पड़ता था. लेकिन अब नॉर्थ इंडिया में वाहन बनाने वाली कंपनियों के लिए मानेसर में बनाया गया है, जो आधुनिक तकनीक से लैस है.
कई तरह के हैं टेस्ट ट्रैक
इंटरनेशनल सेंटर फॉर ऑटोमेटिक टेक्नोलॉजी मानेसर में कई तरह के टेस्ट ट्रैक भी बनाए गए हैं. यह टेक्ट ट्रैक ड्राइविंग सुरक्षा, एबीएस, गाड़ी में बैठे अन्य लोगों की सुरक्षा के साथ-साथ वॉइस टेस्ट ट्रैक भी बनाए गए.