ETV Bharat / city

नूंह में 6 दिन की बच्ची की कोरोना से मौत

नूंह में अब तक कोरोना से 4 लोगों की जान जा चुकी है, जिनमें एक 6 दिन की मासूम की मौत मंगलवार को हुई. बताया जा रहा है कि ये बच्ची पैदा होने के समय से ही काफी कमजोर थी.

new born baby died by corona virus in nuh
नूंह
author img

By

Published : Jul 14, 2020, 8:06 PM IST

नई दिल्ली/नूंह: हरियाणा के नूंह जिले में मौत का सिलसिला भले ही देर से शुरू हुआ, लेकिन अब कोरोना से होने वाली मौतों का सिलसिला लगातार जारी है. पिछले करीब 8 दिनों में कोरोना से चार मरीजों की जान जा चुकी है. जिले में अब से पहले बुजुर्ग महिला और पुरुष की कोरोना से जान गई थी, लेकिन मंगलवार को 6 दिन की नवजात बच्ची ने राजकीय शहीद हसन खां मेवाती मेडिकल कॉलेज नल्हड़ में कोरोना से दम तोड़ दिया.

कोरोना पॉजिटिव मिली बच्ची

जानकारी के अनुसार फिरोजपुर झिरका ब्लॉक की एक महिला ने बच्ची को जन्म दिया. 10 जुलाई को बच्ची के अस्वस्थ होने की वजह से उसे मेडिकल कॉलेज नल्हड़ में भर्ती किया गया. जहां उसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव मिली, लेकिन मंगलवार सुबह उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.

जानकारी देते हुए डिप्टी सिविल सर्जन डॉक्टर अरविंद ने बताया कि 6 दिन की नवजात बच्ची को कोरोना के अलावा खून में इन्फेक्शन, पैदा के समय देरी से रोना, वजन का कम होना अन्य कारण की भी थे, लेकिन जब कोरोना का सैंपल लिया गया, तो उसकी रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई. डॉक्टरों ने नवजात को बचाने के लिए 3 दिन तक भरसक कोशिश की, लेकिन डॉक्टरों की टीम उसे बचा नहीं सकी. नवजात बच्ची के माता-पिता पूरी तरह से स्वस्थ बताए जा रहे हैं.

बता दें कि नूंह जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है. पिछले 24 घंटे में नूंह जिले में 18 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. जिले में स्वास्थ्य विभाग ने अब तक 9476 लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए लैब में भेजे, जिनमें से 8988 की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है. जिले में 348 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई. जिनमें से 247 लोग स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. जिले में इस समय 97 एक्टिव केस है.

नई दिल्ली/नूंह: हरियाणा के नूंह जिले में मौत का सिलसिला भले ही देर से शुरू हुआ, लेकिन अब कोरोना से होने वाली मौतों का सिलसिला लगातार जारी है. पिछले करीब 8 दिनों में कोरोना से चार मरीजों की जान जा चुकी है. जिले में अब से पहले बुजुर्ग महिला और पुरुष की कोरोना से जान गई थी, लेकिन मंगलवार को 6 दिन की नवजात बच्ची ने राजकीय शहीद हसन खां मेवाती मेडिकल कॉलेज नल्हड़ में कोरोना से दम तोड़ दिया.

कोरोना पॉजिटिव मिली बच्ची

जानकारी के अनुसार फिरोजपुर झिरका ब्लॉक की एक महिला ने बच्ची को जन्म दिया. 10 जुलाई को बच्ची के अस्वस्थ होने की वजह से उसे मेडिकल कॉलेज नल्हड़ में भर्ती किया गया. जहां उसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव मिली, लेकिन मंगलवार सुबह उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.

जानकारी देते हुए डिप्टी सिविल सर्जन डॉक्टर अरविंद ने बताया कि 6 दिन की नवजात बच्ची को कोरोना के अलावा खून में इन्फेक्शन, पैदा के समय देरी से रोना, वजन का कम होना अन्य कारण की भी थे, लेकिन जब कोरोना का सैंपल लिया गया, तो उसकी रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई. डॉक्टरों ने नवजात को बचाने के लिए 3 दिन तक भरसक कोशिश की, लेकिन डॉक्टरों की टीम उसे बचा नहीं सकी. नवजात बच्ची के माता-पिता पूरी तरह से स्वस्थ बताए जा रहे हैं.

बता दें कि नूंह जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है. पिछले 24 घंटे में नूंह जिले में 18 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. जिले में स्वास्थ्य विभाग ने अब तक 9476 लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए लैब में भेजे, जिनमें से 8988 की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है. जिले में 348 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई. जिनमें से 247 लोग स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. जिले में इस समय 97 एक्टिव केस है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.