ETV Bharat / city

नूंह पुलिस लाइन में मनाया गया अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस

नूंह पुलिस लाइन में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया. इस दौरान महिला पुलिस कर्मियों, कोविड-19 में काम करने वाले स्वास्थ्य कर्मचारियों, एनजीओ के कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया.

international-womans-day-celebrated-in-nuh-police-line
नूंह पुलिस लाइन में मनाया गया अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस
author img

By

Published : Mar 10, 2021, 7:22 PM IST

नई दिल्ली/नूंह: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर पुलिस लाइन नूंह में महिला पुलिस कर्मियों एवं कोविड-19 में काम करने वाले स्वास्थ्य कर्मचारियों, एनजीओ के कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया. इस मौके पर पुलिस कप्तान नरेंद्र सिंह ने कहा कि जिले में इंस्पेक्टर से लेकर सिपाही तक लगभग 50 महिला पुलिस कर्मचारी हैं, उनको थर्ड ग्रेड का प्रशंसा पत्र यानी जिला स्तर पर सम्मान दिया जाएगा.

नूंह पुलिस लाइन में मनाया गया अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस

इतना ही नहीं अगले साल प्रदेश स्तर पर होने वाले सम्मान समारोह में पुलिस महानिदेशक से बातचीत कर बेहतरीन काम करने वाली महिला जवानों को सम्मानित किया जाएगा. पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम में डीएसपी सुधीर तनेजा, डीएसपी ममता खरब, डीएसपी सुरेंद्र तावडू ने शिरकत की.

डीएसपी सुधीर तनेजा ने कहा कि आज महिला पुरुषों से किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं है. राजनीति, समाज सेवा अधिकारी हर क्षेत्र में महिलाओं ने अपना लोहा मनवाया है. आज के दिन महिलाओं को एक दूसरे से खुलकर बातचीत करनी चाहिए और महिलाएं अपनी बात रखने में झिझकती हैं. उनको अपनी झिझक दूर करनी चाहिए.

ये भी पढ़ें- हर पढ़े-लिखे व्यक्ति को कट्टर देशभक्त होना चाहिए: मनीष सिसोदिया

उन्होंने कहा कि महिलाएं अपने आप को पुरुषों से कम ना समझे. महिलाओं की सुरक्षा के लिए महिला पुलिस हर समय तत्पर रहती हैं. इसके अलावा कोरोना काल में भी महिला पुलिस कर्मियों ने अच्छा कार्य किया है.

वहीं एसपी नूंह नरेंद्र सिंह ने महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि जब भी वह किसी उलझन में रहते हैं तो अपनी मां से हर बात साझा करते हैं, उनकी मां पढ़ी लिखी नहीं हैं, लेकिन उनकी सभी उलझन को दूर करती हैं. फिर आजकल की पढ़ी लिखी महिलाओं की तो बात ही अलग है.

पुलिस कप्तान ने सभी महिला पुलिस कर्मचारियों को प्रशंसा पत्र देने का ऐलान किया है. कुल मिलाकर अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर खाकी वर्दीधारी महिलाओं से लेकर स्वास्थ्य एवं एनजीओ के क्षेत्र में काम कर रही महिलाओं के चेहरे पर पूरी तरह से मुस्कान दिखाई दी.

ये भी पढ़ें- DDA Housing Scheme 2021: ऑनलाइन ड्रा में निकले 1353 लोगों के नाम, कुल आवेदन 22752

नई दिल्ली/नूंह: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर पुलिस लाइन नूंह में महिला पुलिस कर्मियों एवं कोविड-19 में काम करने वाले स्वास्थ्य कर्मचारियों, एनजीओ के कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया. इस मौके पर पुलिस कप्तान नरेंद्र सिंह ने कहा कि जिले में इंस्पेक्टर से लेकर सिपाही तक लगभग 50 महिला पुलिस कर्मचारी हैं, उनको थर्ड ग्रेड का प्रशंसा पत्र यानी जिला स्तर पर सम्मान दिया जाएगा.

नूंह पुलिस लाइन में मनाया गया अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस

इतना ही नहीं अगले साल प्रदेश स्तर पर होने वाले सम्मान समारोह में पुलिस महानिदेशक से बातचीत कर बेहतरीन काम करने वाली महिला जवानों को सम्मानित किया जाएगा. पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम में डीएसपी सुधीर तनेजा, डीएसपी ममता खरब, डीएसपी सुरेंद्र तावडू ने शिरकत की.

डीएसपी सुधीर तनेजा ने कहा कि आज महिला पुरुषों से किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं है. राजनीति, समाज सेवा अधिकारी हर क्षेत्र में महिलाओं ने अपना लोहा मनवाया है. आज के दिन महिलाओं को एक दूसरे से खुलकर बातचीत करनी चाहिए और महिलाएं अपनी बात रखने में झिझकती हैं. उनको अपनी झिझक दूर करनी चाहिए.

ये भी पढ़ें- हर पढ़े-लिखे व्यक्ति को कट्टर देशभक्त होना चाहिए: मनीष सिसोदिया

उन्होंने कहा कि महिलाएं अपने आप को पुरुषों से कम ना समझे. महिलाओं की सुरक्षा के लिए महिला पुलिस हर समय तत्पर रहती हैं. इसके अलावा कोरोना काल में भी महिला पुलिस कर्मियों ने अच्छा कार्य किया है.

वहीं एसपी नूंह नरेंद्र सिंह ने महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि जब भी वह किसी उलझन में रहते हैं तो अपनी मां से हर बात साझा करते हैं, उनकी मां पढ़ी लिखी नहीं हैं, लेकिन उनकी सभी उलझन को दूर करती हैं. फिर आजकल की पढ़ी लिखी महिलाओं की तो बात ही अलग है.

पुलिस कप्तान ने सभी महिला पुलिस कर्मचारियों को प्रशंसा पत्र देने का ऐलान किया है. कुल मिलाकर अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर खाकी वर्दीधारी महिलाओं से लेकर स्वास्थ्य एवं एनजीओ के क्षेत्र में काम कर रही महिलाओं के चेहरे पर पूरी तरह से मुस्कान दिखाई दी.

ये भी पढ़ें- DDA Housing Scheme 2021: ऑनलाइन ड्रा में निकले 1353 लोगों के नाम, कुल आवेदन 22752

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.