नई दिल्ली/गुरुग्राम: सूत्रों के हवाले से खबर है कि एक करोड़ रिश्वत मामले में खेड़की दौला थाना प्रभारी इंस्पेक्टर विशाल कुमार ने सरेंडर कर दिया है. उन्होंने कहां पर सरेंडर किया है इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है. पहले खबर थी कि वो गुरुग्राम के कोर्ट नंबर-17 में आत्मसमर्पण करेंगे. हालांकि अभी तक सरेंडर को लेकर कोई भी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.
बता दें, गुरुग्राम में 1 करोड़ रुपये की रिश्वत के मामले में पुलिस कमिश्नर के.के राव ने खेड़की दौला थाना प्रभारी और हेड कॉन्स्टेबल को सस्पेंड कर दिया था. इंस्पेक्टर विशाल को 11 जुलाई को खेड़की दौला थाने के प्रभारी का कार्यभार सौंपा गया था.
हेड कॉन्स्टेबल को रंगे हाथ पकड़ा था
दरअसल, बीती 28 दिसंबर को फरीदाबाद विजिलेंस टीम ने खेड़की दौला थाना के हेड कॉन्स्टेबल अमित को 5 लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया था. विजिलेंस को दी शिकायत में शिकायतकर्ता ने खेड़की दौला थाना प्रभारी पर गंभीर आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज करवाई थी कि कैसे थाना प्रभारी इंस्पेक्टर विशाल और उनकी टीम ने दिल्ली के व्यापारी को अवैध तौर पर हिरासत में ले 1 करोड़ की रिश्वत की डिमांड की थी.