नई दिल्ली/गुरुग्राम: साइबर सिटी गुरुग्राम के मानेसर स्थित नाहरपुर गांव में एक महिला का संदिग्ध परिस्थितियों में शव बरामद हुआ है. हत्या का शक महिला के पति पर जताया जा रहा है. फिलहाल पुलिस ने महिला के शव को अपने कब्जे में लेकर मामले की जांच कर रही है. गुरुग्राम पुलिस के मुताबिक महिला मूल रूप से बिहार की रहने वाली है जो काफी समय से अपने पति के साथ मानेसर के नाहरपुर में रहती थी.
सूचना पर पहुंची पुलिस
वहीं महिला का शव खून से लथपथ घर के अंदर मिला. जिसे देखने के बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी और मौके पर पहुंची. जानकारी के अनुसार पति को शक था कि उसकी पत्नी के अवैध संबंध है. इसी बात को लेकर दोनों पति और पत्नी के बीच कहासुनी हो गई.जिसके बाद पति ने महिला की हत्या की और फरार हो गया.
आरोपी पति की तलाश में जुटी पुलिस
काफी समय बीत जाने के बाद भी किसी ने गुरुग्राम पुलिस को इस मामले में अभी तक कोई शिकायत नहीं दी है. जिसके चलते पुलिस को आगामी कार्रवाई करने में दिक्कत आ रही है. पुलिस महिला के पति की तलाश में जुटी है. जिसके बाद ही इस पूरे मामले का खुलासा हो पाएगा.