नई दिल्ली/नूंहः शुक्रवार को नूंह जिले के खानपुर घाटी और बिसरु गांव में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने घर-घर जाकर स्क्रीनिंग की. गांव में आंगनवाड़ी, आशा वर्कर और मोबिलाइजर मित्र घर-घर जाकर ऐसे लोगों की पहचान कर रहे हैं जिनको खांसी, जुकाम और बुखार जैसी समस्या है. ऐसे करीब 50 लोगों के सैंपल स्वास्थ्य विभाग द्वारा लेकर जांच के लिए भेजे जाएंगे.
नूंह के खानपुर घाटी गांव में कम से कम 50 लोगों के सैंपल और बिसरु गांव में 50 से 100 लोगों के बीच सैंपल लिए गए हैं. जिन्हें जांच के लिए पीजीआई रोहतक और एसआरएम लैब गुरुग्राम भेजा जाएगा. जिसकी रिपोर्ट शनिवार तक आने की उम्मीद है.
ट्रक चालक मिला था कोरोना पॉजिटिव
खानपुर घाटी गांव में फखरुद्दीन नाम का एक ट्रक चालक कोरोना पॉजिटिव पाया गया था. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उसकी पत्नी और बच्चों सहित पांच के सैंपल लिए थे. जिनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई थी. उसके बाद उनको अस्पताल से घर में क्वॉरेंटीन कर दिया गया था. इसी बीच स्वास्थ्य विभाग ने टीम ने गांव में भी जांच शुरू कर दी कि कहीं ट्रक चालक की वजह से गांव में कोरोना के संक्रमण तो नहीं फैल गए.
सोशल डिस्टेंसिंग का रखा ध्यान
इसलिए एहतियात के तौर पर स्वास्थ विभाग की टीम शुक्रवार को खानपुर घाटी गांव में पहुंची और राजकीय प्राथमिक पाठशाला प्रांगण में लोगों के ब्लड सैंपल लिए. गांव के लोगों ने भी इस दौरान स्वास्थ्य विभाग का पूरा साथ दिया. लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए उचित दूरी बनाकर लाइनों में खड़े दिखाई दिए.
नूंह में 38 मरीजों में से 35 जमाती
लोगों की जांच कर रहे डॉक्टर विमलेश तिवारी ने बताया कि दोनों गांव में स्वास्थ्य विभाग की टीमें जांच कर रही हैं. वहीं पर एंबुलेंस को तैनात किया गया है. अगर किसी में कोरोना के लक्षण पाए जाते हैं तो उन्हें एंबुलेंस में बैठाकर आइसोलेशन वार्ड में ले जाया जाएगा. उन्होंने बताया कि कुल मिलाकर नूंह जिले में अब तक 38 कोरोनावायरस पॉजिटिव लोग हैं, जिनमें 3 लोग जिले से संबंध रखते हैं, बाकी 35 लोग दूसरे प्रदेशों से संबंध रखते हैं और सभी जमाती हैं.