नई दिल्ली/चंडीगढ़: 8 जून से अनलॉक-1 की शुरुआत होने जा रही है. इसको लेकर सभी राज्यों की सरकारें लोगों को दी जाने वाली छूट को लेकर योजनाएं बना रही हैं. 8 जून से हरियाणा सरकार भी लोगों को कई अहम छूट देने जा रही है. अनलॉक-1 में लोगों को दी जाने वाले छूट को लेकर मुख्यमंत्री आवास पर एक अहम बैठक हुई.
बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि अनलॉक-1 में गुरुग्राम और फरीदाबाद में फिलहाल मंदिर, मस्जिद और शॉपिंग मॉल नहीं खुलेंगे. गुरुग्राम और फरीदाबाद को छोड़कर प्रदेशभर में मंदिर, मस्जिद और शॉपिंग मॉल्स खोल दिए जाएंगे. सीएम के साथ इस बैठक में गृह मंत्री अनिल विज, उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला और विभागों के सचिव मौजूद रहे.
अनलॉक में क्या खुलेगा और क्या रहेगा बंद?
- फरीदाबाद में मंदिर, मस्जिद और शॉपिंग मॉल नहीं खुलेंगे
- गुरुग्राम में मंदिर, मस्जिद और शॉपिंग मॉल नहीं खुलेंगे
- जागरण पर रोक रहगी
- संडे चर्च में लोगों की भीड़ पर रोक रहेगी
- इकट्ठे होकर नमाज पढ़ने पर रोक रहेगी
- सोशल डिस्टेंसिंग के साथ खुलेंगे धार्मिक स्थल
- प्रदेशभर में 50 फीसदी लोगों के लिए रेस्टोरेंट खुलेंगे
वहीं मेवात में कुछ हिंदू परिवारों के पलायन की खबरों पर पूछे गए सवाल पर दुष्यंत चौटाला ने कहा कि उन्हें इसकी कोई जानकारी नहीं है. अगर ऐसी कोई बात है तो प्रशासन अपने स्तर पर देखेगा.