नई दिल्ली/नूंह: डिस्टेंस राशन टोकन कार्य के तहत अब तक नूंह जिले में 7,539 परिवारों की पहचान भी कर ली गई है. कोरोना वैश्विक महामारी से उत्पन्न हुई आपात स्थिति व लॉकडाउन की वजह से गरीब जरूरतमंद लोगों को मई व जून महीने के लिए राशन टोकन जारी किए जा रहे हैं.
इन टोकन के माध्यम से जरूरतमंद परिवारों व व्यक्तियों को 5 किलोग्राम गेहूं प्रति व्यक्ति और 1 किलोग्राम दाल प्रति परिवार प्रति महीने नि:शुल्क उपलब्ध कराई जा रही है. सीमा शर्मा ने बताया कि इस योजना से गरीब, मजदूर, बेचारे, श्रमिकों के अलावा जिनके पास जीवन यापन करने के लिए अन्य साधन नहीं है, उनको भी कोविड-19 महामारी के दौरान सहायता मिलेगी.
जिला खाद्य और आपूर्ति नियंत्रण सीमा शर्मा ने बताया कि कोविड-19 वैश्विक महामारी के कारण सरकार की ओर से स्वास्थ्य सुरक्षा के दृष्टिगत किए गए हैं. लॉकडाउन में कोई भी जरूरतमंद व्यक्ति और परिवार भूखा ना रहे, इसके लिए हरियाणा सरकार पूरी मददगार बन रही है.
नूंह जिले में इतने टोकन बांटे गए
उन्होंने बताया कि टोकन धारकों को राशन डिपो के माध्यम से नि:शुल्क राशन दिए जाने की प्रक्रिया अमल में लाई जा रही है. उन्होंने बताया कि नूंह में 3372, तावडू में 1380, फिरोजपुर झिरका में 1142, पुनहाना में 1072, पिनगवां में 573 लोगों को इस योजना के तहत टोकन प्राप्त हुए हैं.