ETV Bharat / city

50 लाख की चोरी के मामले में शातिर चोर कोलकाता से गिरफ्तार - गुरुग्राम पुलिस

गुरुग्राम पुलिस ने शातिर चोर को पकड़ा है. इस चोर ने अगस्त महीने में गुरुग्राम के एक घर में 50 लाख रुपये की चोरी की वारदात को अंजाम दिया था.

gurugram police arrested thief from kolkata
50 लाख की चोरी के मामले में शातिर चोर कोलकाता से गिरफ्तार
author img

By

Published : Sep 21, 2020, 10:39 PM IST

नई दिल्ली/गुरुग्राम: साइबर सिटी में चोरों पर शिकंजा कसने के लिए पुलिस पूरी मुस्तैदी के साथ लगी हुई है. पॉश इलाके सेक्टर-29 के एक मकान में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले एक शातिर चोर को गुरुग्राम पुलिस ने कोलकाता से गिरफ्तार किया है.

वीडियो रिपोर्ट

आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी किया गया समान भी बरामद कर लिया है. पुलिस गिरफ्तार किए गया शातिर चोर के अन्य साथियों की तलाश में जुट गई है.

पॉश इलाके सेक्टर-29 में रहने वाले एक व्यक्ति ने पुलिस को शिकायत दी कि वो 13 अगस्त 2020 को परिवार सहित चेन्नई गया था. 4 सितंबर को जब वो वापस आया तो उसने घर के सारे दरवाजे खुले मिले. जब उन्होंने घर को चैक किया तो पाया कि घर का सारा सामान बिखरा पड़ा था. चोर ने उनके घर से लगभग 50 लाख रुपये का सामान चोरी किया था. जिसकी शिकायत उन्होंने पुलिस को दी थी.

पुलिस को सूत्रों से पता चला कि आरोपी चोर इन दिनों कोलकाता में है. इस पर गुरुग्राम पुलिस की एक टीम कोलकाता पहुंची. वहां पहुंची पुलिस टीम ने मंगल नाम के आरोपी को गिरफ्तार किया और उसके कब्जे से चोरी किया गया करीब 50 लाख रुपये का सामान बरामद कर लिया.

पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया है. पुलिस आरोपी के अन्य साथियों की तलाश में जुट गई है. आरोपी की गिरफ्तारी से पुलिस को चोरी की अन्य वारदातों के खुलासे होने की उम्मीद है.

नई दिल्ली/गुरुग्राम: साइबर सिटी में चोरों पर शिकंजा कसने के लिए पुलिस पूरी मुस्तैदी के साथ लगी हुई है. पॉश इलाके सेक्टर-29 के एक मकान में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले एक शातिर चोर को गुरुग्राम पुलिस ने कोलकाता से गिरफ्तार किया है.

वीडियो रिपोर्ट

आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी किया गया समान भी बरामद कर लिया है. पुलिस गिरफ्तार किए गया शातिर चोर के अन्य साथियों की तलाश में जुट गई है.

पॉश इलाके सेक्टर-29 में रहने वाले एक व्यक्ति ने पुलिस को शिकायत दी कि वो 13 अगस्त 2020 को परिवार सहित चेन्नई गया था. 4 सितंबर को जब वो वापस आया तो उसने घर के सारे दरवाजे खुले मिले. जब उन्होंने घर को चैक किया तो पाया कि घर का सारा सामान बिखरा पड़ा था. चोर ने उनके घर से लगभग 50 लाख रुपये का सामान चोरी किया था. जिसकी शिकायत उन्होंने पुलिस को दी थी.

पुलिस को सूत्रों से पता चला कि आरोपी चोर इन दिनों कोलकाता में है. इस पर गुरुग्राम पुलिस की एक टीम कोलकाता पहुंची. वहां पहुंची पुलिस टीम ने मंगल नाम के आरोपी को गिरफ्तार किया और उसके कब्जे से चोरी किया गया करीब 50 लाख रुपये का सामान बरामद कर लिया.

पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया है. पुलिस आरोपी के अन्य साथियों की तलाश में जुट गई है. आरोपी की गिरफ्तारी से पुलिस को चोरी की अन्य वारदातों के खुलासे होने की उम्मीद है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.