ETV Bharat / city

गुरुग्राम पुलिस के हत्थे चढ़े, लूट और हत्या के आरोपी - गुरुग्राम क्राइम न्यूज

गुरुग्राम पुलिस ने हत्या और लूट की वारदात को अंजाम देने वाले दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि आरोपी अपने साथियों के साथ मिल कर लूट और हत्या की चार वारदातों को अंजाम दे चुके हैं. पुलिस को इनके साथियों की तलाश है.

Gurugram police arrested accused of robbery and murder
गुरुग्राम पुलिस के हत्थे चढ़े, लूट और हत्या के आरोपी
author img

By

Published : Aug 27, 2020, 11:02 PM IST

नई दिल्ली/गुरुग्राम: साइबर सिटी में सिलसिलेवार हत्या और लूट की वारदात को अंजाम देने वाले दो शातिर अपराधियों को गुरुग्राम पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपी अपने साथियों के साथ मिल कर घर मे घूस कर और सड़क पर लूट और हत्या की चार वारदातों को अंजाम दे चुके हैं. पुलिस इनके साथियों की तलाश शुरू कर दी है.

वीडियो रिपोर्ट

गुरुग्राम के सूर्य विहार में 28 जून को एक महिला और पुरुष के हाथ पैर बांध कर बेरहमी से हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर जांच की थी. लेकिन पुलिस को हत्या के आरोपियों का कोई सुराग नहीं मिला था. गुरुग्राम में एक के बाद हो रही हत्याओं को देखते हुए मामला स्पेशल स्टाफ को सौंपा गया. स्पेशल स्टाफ की टीम ने ब्लाइंड मर्डर केस में गुरुग्राम की गीता कॉलोनी के पास से दो युवकों को हिरासत में लिया था. पूछताछ के दौरान हिरासत में लिए गए युवकों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने अपने दो अन्य साथियों के साथ मिल कर हत्या की तीन और लूट की एक वारदात को अंजाम दिया है.

कैसे दिया हत्या की वारदात को अंजाम

पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान अशोक और महेश के रूप में हुई है. आरोपियों ने खुलासा किया है कि 28 जून को उन्होंने अपने साथियों के साथ मिल कर गुड्डू और रेणु की घर मे घुस कर हत्या की थी और वहां से वो 16 हजार रुपये लूट कर फरार हो गए थे. इसके अलावा 25 जून को इकरामुल नामक एक युवक को लिफ्ट दे कर चाकू से घायल कर रुपये और मोबाइल छीन लिया था. इसी तराह 7 जुलाई को मिंडा कंपनी में कार्यरत उत्तम नामक युवक की हत्या कर उसका समान लूट कर फरार हो गए थे. वहीं 8 जुलाई को कापड़ीवास से एक युवक को लिफ्ट देकर उसकी हत्या की वारदात को अंजाम दिया था.

गुरुग्राम में बीते तीन महीनों में एक के बाद एक हो रही हत्याओं की गुत्थी को पुलिस ने सुलझाने का दावा किया है. हत्या की वारदातों को अंजाम देने वाले दो सातिर अपराधियो को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वहीं दो अपराधी अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर है. पुलिस का दावा है कि दोनों अपराधियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

नई दिल्ली/गुरुग्राम: साइबर सिटी में सिलसिलेवार हत्या और लूट की वारदात को अंजाम देने वाले दो शातिर अपराधियों को गुरुग्राम पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपी अपने साथियों के साथ मिल कर घर मे घूस कर और सड़क पर लूट और हत्या की चार वारदातों को अंजाम दे चुके हैं. पुलिस इनके साथियों की तलाश शुरू कर दी है.

वीडियो रिपोर्ट

गुरुग्राम के सूर्य विहार में 28 जून को एक महिला और पुरुष के हाथ पैर बांध कर बेरहमी से हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर जांच की थी. लेकिन पुलिस को हत्या के आरोपियों का कोई सुराग नहीं मिला था. गुरुग्राम में एक के बाद हो रही हत्याओं को देखते हुए मामला स्पेशल स्टाफ को सौंपा गया. स्पेशल स्टाफ की टीम ने ब्लाइंड मर्डर केस में गुरुग्राम की गीता कॉलोनी के पास से दो युवकों को हिरासत में लिया था. पूछताछ के दौरान हिरासत में लिए गए युवकों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने अपने दो अन्य साथियों के साथ मिल कर हत्या की तीन और लूट की एक वारदात को अंजाम दिया है.

कैसे दिया हत्या की वारदात को अंजाम

पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान अशोक और महेश के रूप में हुई है. आरोपियों ने खुलासा किया है कि 28 जून को उन्होंने अपने साथियों के साथ मिल कर गुड्डू और रेणु की घर मे घुस कर हत्या की थी और वहां से वो 16 हजार रुपये लूट कर फरार हो गए थे. इसके अलावा 25 जून को इकरामुल नामक एक युवक को लिफ्ट दे कर चाकू से घायल कर रुपये और मोबाइल छीन लिया था. इसी तराह 7 जुलाई को मिंडा कंपनी में कार्यरत उत्तम नामक युवक की हत्या कर उसका समान लूट कर फरार हो गए थे. वहीं 8 जुलाई को कापड़ीवास से एक युवक को लिफ्ट देकर उसकी हत्या की वारदात को अंजाम दिया था.

गुरुग्राम में बीते तीन महीनों में एक के बाद एक हो रही हत्याओं की गुत्थी को पुलिस ने सुलझाने का दावा किया है. हत्या की वारदातों को अंजाम देने वाले दो सातिर अपराधियो को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वहीं दो अपराधी अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर है. पुलिस का दावा है कि दोनों अपराधियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.