ETV Bharat / city

लॉकडाउन 4: गुरुग्राम में खुली दुकानें, बाजरों में दिखी रौनक - delhi ncr news

लॉकडाउन 4 में गुरुग्राम प्रशासन ने कंटेनमेंट जोन के बाहर कई छूट दी हैं. शहर में दुकानें खुलेंगी. दुकानों के लिए 3 श्रेणियां बनाई गई हैं. 'ए','बी' और 'सी' श्रेणी में दुकानों को बांटा गया है.

gurugram market open in lockdown four
गुरुग्राम में खुली दुकानें
author img

By

Published : May 21, 2020, 9:10 PM IST

नई दिल्ली/गुरुग्राम: लॉकडाउन-4 में गुरुग्राम प्रशासन ने कंटेनमेंट जोन के बाहर कई छूट दी हैं. छूट के बाद शहर में नियम के हिसाब से दुकानें खुलने लगी हैं. बाजार में लोग खरीददारी करने पहुंच रहे हैं. ईटीवी भारत ने गुरुग्राम के सदर बाजार का रियलिटी चेक किया.

गुरुग्राम में खुली दुकानें

ईटीवी भारत के रियल्टी चेक में सामने आया कि दुकानें खुलने के बाद बाजार में लोग आ रहे हैं. राहत की बात ये है कि दुकानदार दुकानों के अंदर सोशल डिस्टेंसिंग पर ध्यान दे रहे हैं. लोग बाजार में मास्क लगाकर आ रहे हैं. कुछ जगह लोग पास-पास खड़े दिखे. वहीं कई दुकानदारों ने दुकान के बाहर से ही ग्राहकों को सामान दे रहे हैं.

दुकानदारों ने अपने कर्मचारियों की संख्या घटा दी है. ताकि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा सके. लोग हालात सामान्य होने का इंतजार कर रहे हैं. ताकि पूरे हफ्ते दुकानें खुल सके.

दुकानें खोलने के नियम

गुरुग्राम प्रशासन ने दुकानें खोलने के कुछ नियम बनाए हैं. दुकानों को तीन श्रेणियों में बांटा गया है. दुकानों खोलने के दिन निर्धारित किए गए हैं. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना आनिवार्य होगा.

'ए' और 'बी' श्रेणी की दुकानें

'ए' श्रेणी में आवश्यक वस्तुओं की दुकानों को डाला गया है. जो सुबह 7:30 बजे से रात के 9:00 बजे तक खुलेंगी. 'बी' श्रेणी में प्लंबर, इलेक्ट्रिशियन, फैन, कूलर/एसी रिपेयर आदि सेवाएं, साइकिल रिपेयर, इनवर्टर, इलेक्ट्रॉनिक. जैसे कंप्यूटर, लैपटॉप, मोबाइल इन सब को रखा गया है. ये दुकाने सोमवार, बुधवार और शुक्रवार के दिन सुबह 8 से 6 बजे तक खुलेंगी.

'सी' श्रेणी की दुकानें

'सी' श्रेणी में गिफ्ट शॉप, बैग व सूटकेस, ऑप्टिकल, शॉप रेडीमेड गारमेंट और कपड़ों की दुकाने, बर्तनों व क्रोकरी की दुकाने, ड्राई क्लीनिंग शॉप, फर्नीचर की दुकान आदि शामिल हैं. जिन्हें सुबह 8 से शाम 6 बजे तक मंगलवार, वीरवार और शनिवार को खोला जा सकता है. नगर पालिका क्षेत्र में स्थित उद्योगों को 'डी' श्रेणी में रखा गया है.

गौरतलब है कि हरियाणा में गुरुग्राम कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित हैं. यहां 45 कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं. गुरुग्राम में कोरोना संक्रमितों की संख्या 200 से ज्यादा है. इसके बावजूद सरकार ने यहां छूट दी है.

नई दिल्ली/गुरुग्राम: लॉकडाउन-4 में गुरुग्राम प्रशासन ने कंटेनमेंट जोन के बाहर कई छूट दी हैं. छूट के बाद शहर में नियम के हिसाब से दुकानें खुलने लगी हैं. बाजार में लोग खरीददारी करने पहुंच रहे हैं. ईटीवी भारत ने गुरुग्राम के सदर बाजार का रियलिटी चेक किया.

गुरुग्राम में खुली दुकानें

ईटीवी भारत के रियल्टी चेक में सामने आया कि दुकानें खुलने के बाद बाजार में लोग आ रहे हैं. राहत की बात ये है कि दुकानदार दुकानों के अंदर सोशल डिस्टेंसिंग पर ध्यान दे रहे हैं. लोग बाजार में मास्क लगाकर आ रहे हैं. कुछ जगह लोग पास-पास खड़े दिखे. वहीं कई दुकानदारों ने दुकान के बाहर से ही ग्राहकों को सामान दे रहे हैं.

दुकानदारों ने अपने कर्मचारियों की संख्या घटा दी है. ताकि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा सके. लोग हालात सामान्य होने का इंतजार कर रहे हैं. ताकि पूरे हफ्ते दुकानें खुल सके.

दुकानें खोलने के नियम

गुरुग्राम प्रशासन ने दुकानें खोलने के कुछ नियम बनाए हैं. दुकानों को तीन श्रेणियों में बांटा गया है. दुकानों खोलने के दिन निर्धारित किए गए हैं. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना आनिवार्य होगा.

'ए' और 'बी' श्रेणी की दुकानें

'ए' श्रेणी में आवश्यक वस्तुओं की दुकानों को डाला गया है. जो सुबह 7:30 बजे से रात के 9:00 बजे तक खुलेंगी. 'बी' श्रेणी में प्लंबर, इलेक्ट्रिशियन, फैन, कूलर/एसी रिपेयर आदि सेवाएं, साइकिल रिपेयर, इनवर्टर, इलेक्ट्रॉनिक. जैसे कंप्यूटर, लैपटॉप, मोबाइल इन सब को रखा गया है. ये दुकाने सोमवार, बुधवार और शुक्रवार के दिन सुबह 8 से 6 बजे तक खुलेंगी.

'सी' श्रेणी की दुकानें

'सी' श्रेणी में गिफ्ट शॉप, बैग व सूटकेस, ऑप्टिकल, शॉप रेडीमेड गारमेंट और कपड़ों की दुकाने, बर्तनों व क्रोकरी की दुकाने, ड्राई क्लीनिंग शॉप, फर्नीचर की दुकान आदि शामिल हैं. जिन्हें सुबह 8 से शाम 6 बजे तक मंगलवार, वीरवार और शनिवार को खोला जा सकता है. नगर पालिका क्षेत्र में स्थित उद्योगों को 'डी' श्रेणी में रखा गया है.

गौरतलब है कि हरियाणा में गुरुग्राम कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित हैं. यहां 45 कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं. गुरुग्राम में कोरोना संक्रमितों की संख्या 200 से ज्यादा है. इसके बावजूद सरकार ने यहां छूट दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.