नई दिल्ली/गुरुग्राम: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 चुनाव का बिगुल बज चुका है. विधानसभा चुनाव में अब एक महीने से भी कम का वक्त बचा है. ऐसे में प्रशासन की ओर से भी तैयारियां तेज कर दी गई है. अगर बात करें गुरुग्राम की तो गुरुग्राम प्रशासन की ओर से भी तैयारियां तेज कर गई है.
गुरुग्राम कमिश्नर ने ली बैठक
गुरुग्राम पुलिस कमिश्नर मोहम्मद अकील ने गुरुग्राम पुलिस कमिश्नर ऑफिस में बैठक ली. इस बैठक में गुरुग्राम के तमाम डीसीपी, एसीपी और इंटेलिजेंस डिपार्टमेंट के अधिकारी शामिल हुए. बैठक में आगामी चुनाव की तैयारियों पर चर्चा की गई. बैठक में चर्चा की गई कि विधानसभा चुनाव में कैसे मुस्तैदी से पुलिस काम करेगी, पार्टियों के चुनाव प्रचार और नामांकन के दौरान एतिहात बरती जाए और भीड़ का फायदा उठाकर कोई बदमाशी ना करें.
अधिकारियों को दिए गए आदेश
पुलिस कमिश्नर ने बताया कि गुरुग्राम में जिस किसी के पास लाइसेंसी हथियार है उनको अपने-अपने हथियार चुनाव होने तक पुलिस के पास जमा कराने के लिए कहा गया है. सभी पुलिस अधिकारियों को आदेश दे दिए गए हैं कि पोलिंग स्टेशन पर पूरे इंतजाम किए जाएं. साथ ही पोलिंग स्टेशन पर ये जाकर भी सुनिश्चिचत किया जाए कि पोलिंग स्टेशन पर व्यवस्था ठीक है की नहीं.
चुनाव से पहले फ्लैग मार्च
पुलिस कमिश्नर ने ये दावा किया कि चुनाव के दौरान किसी भी कीमत पर कानून व्यवस्था बिगडने नहीं दी जाएगी. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि चुनाव से पहले पूरे गुरुग्राम में फ्लैग मार्च भी किया जाएगा.