ETV Bharat / city

कोरोना का कहर: गुरुग्राम में सरकारी दफ्तरों को किया जा रहा सैनिटाइज

साइबर सिटी गुरुग्राम में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए जिला प्रशासन ने सारे सरकारी दफ्तरों को सैनिटाइज करना शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में मंगलवार को लघु सचिवालय में मौजूद सभी दफ्तरों को सैनिटाइज किया गया.

Government buildings are being sanitized in Gurugram
सरकारी दफ्तरों को किया जा रहा सैनिटाइज
author img

By

Published : Mar 17, 2020, 10:02 PM IST

नई दिल्ली/गुरुग्राम: साइबर सिटी गुरुग्राम के लघु सचिवालय में जिला उपायुक्त अमित खत्री ने सैनिटाइज अभियान चलाया. आपको बता दें कि साइबर सिटी गुरुग्राम में लगातार कोरोना वायरस के मामले सामने आए हैं. मंगलवार को 1 कंफर्म मामला भी सामने आ चुका है. साथ ही सैकड़ों लोगों पर नजर रखी जा रही है.

सरकारी दफ्तरों को किया जा रहा सैनिटाइज

सरकार ने सभी सरकारी इमारतों को भी सैनिटाइज कराने का आदेश जारी किया है. इसी कड़ी में इसकी शुरुआत लघु सचिवालय से हुई. स्वास्थ्य विभाग के एक्सपर्ट्स ने कर्मचारियों के दफ्तरों को पूरी तरह से सैनिटाइज किया. ये भी बता दें कि जिला उपायुक्त ने ये आदेश दिया है कि जितनी भी सरकारी इमारतें हैं उन्हें जल्द से जल्द आइडेंटिफाई किया जाए और सैनिटाइजेशन का काम शुरू किया जाए.

गौरतलब है कि हरियाणा के गुरुग्राम में कोरोना वायरस का पहला मामला सामने आया है. 26 साल की महिला में कोरोना वायरस का टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है. बीते शुक्रवार को महिला मलेशिया से भारत लौटी थी.

दुनिया में 6000 से ज्यादा लोगों को मारने वाले कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. भारत में भी कोरोना वायरस के मामले बढ़ते जा रहे हैं. अब तक देशभर में 134 मामले सामने आए हैं. ताजा मामला हरियाणा के गुरुग्राम से आया है. जहां 26 साल की महिला में कोरोना वायरस की पॉजिटिव रिपोर्ट सामने आई है.

नई दिल्ली/गुरुग्राम: साइबर सिटी गुरुग्राम के लघु सचिवालय में जिला उपायुक्त अमित खत्री ने सैनिटाइज अभियान चलाया. आपको बता दें कि साइबर सिटी गुरुग्राम में लगातार कोरोना वायरस के मामले सामने आए हैं. मंगलवार को 1 कंफर्म मामला भी सामने आ चुका है. साथ ही सैकड़ों लोगों पर नजर रखी जा रही है.

सरकारी दफ्तरों को किया जा रहा सैनिटाइज

सरकार ने सभी सरकारी इमारतों को भी सैनिटाइज कराने का आदेश जारी किया है. इसी कड़ी में इसकी शुरुआत लघु सचिवालय से हुई. स्वास्थ्य विभाग के एक्सपर्ट्स ने कर्मचारियों के दफ्तरों को पूरी तरह से सैनिटाइज किया. ये भी बता दें कि जिला उपायुक्त ने ये आदेश दिया है कि जितनी भी सरकारी इमारतें हैं उन्हें जल्द से जल्द आइडेंटिफाई किया जाए और सैनिटाइजेशन का काम शुरू किया जाए.

गौरतलब है कि हरियाणा के गुरुग्राम में कोरोना वायरस का पहला मामला सामने आया है. 26 साल की महिला में कोरोना वायरस का टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है. बीते शुक्रवार को महिला मलेशिया से भारत लौटी थी.

दुनिया में 6000 से ज्यादा लोगों को मारने वाले कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. भारत में भी कोरोना वायरस के मामले बढ़ते जा रहे हैं. अब तक देशभर में 134 मामले सामने आए हैं. ताजा मामला हरियाणा के गुरुग्राम से आया है. जहां 26 साल की महिला में कोरोना वायरस की पॉजिटिव रिपोर्ट सामने आई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.