नई दिल्ली/गुरुग्राम: साइबर सिटी गुरुग्राम के लघु सचिवालय में जिला उपायुक्त अमित खत्री ने सैनिटाइज अभियान चलाया. आपको बता दें कि साइबर सिटी गुरुग्राम में लगातार कोरोना वायरस के मामले सामने आए हैं. मंगलवार को 1 कंफर्म मामला भी सामने आ चुका है. साथ ही सैकड़ों लोगों पर नजर रखी जा रही है.
सरकार ने सभी सरकारी इमारतों को भी सैनिटाइज कराने का आदेश जारी किया है. इसी कड़ी में इसकी शुरुआत लघु सचिवालय से हुई. स्वास्थ्य विभाग के एक्सपर्ट्स ने कर्मचारियों के दफ्तरों को पूरी तरह से सैनिटाइज किया. ये भी बता दें कि जिला उपायुक्त ने ये आदेश दिया है कि जितनी भी सरकारी इमारतें हैं उन्हें जल्द से जल्द आइडेंटिफाई किया जाए और सैनिटाइजेशन का काम शुरू किया जाए.
गौरतलब है कि हरियाणा के गुरुग्राम में कोरोना वायरस का पहला मामला सामने आया है. 26 साल की महिला में कोरोना वायरस का टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है. बीते शुक्रवार को महिला मलेशिया से भारत लौटी थी.
दुनिया में 6000 से ज्यादा लोगों को मारने वाले कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. भारत में भी कोरोना वायरस के मामले बढ़ते जा रहे हैं. अब तक देशभर में 134 मामले सामने आए हैं. ताजा मामला हरियाणा के गुरुग्राम से आया है. जहां 26 साल की महिला में कोरोना वायरस की पॉजिटिव रिपोर्ट सामने आई है.