नई दिल्ली/गुरुग्राम: साइबर सिटी के खेड़की दौला टोल पर हर रोज की तरह गुरुवार देर रात भी टोलकर्मी टोल कलेक्ट कर रहे थे. उसी दौरान एक कार आई जो गुरुग्राम से मानेसर की तरफ जा रही थी, जिसमें चार युवक बैठे हुए थे. जब टोल कर्मियों ने इनसे टोल मांगा तो युवकों ने पहले आनाकानी की उसके बाद टोल दे दिया. फिर टोल कर्मियों ने टोल का पैसा काटकर उन्हें बची हुई राशि वापस दी तो पांच रुपये जमीन पर गिर गए.
बचाव के लिए गए कर्मी पर भी हमला
इसके बाद कार में बैठे युवकों ने टोल कलेक्टर को पैसे उठाकर देने के लिए कहा लेकिन गाड़ियों की भीड़ ज्यादा होने के कारण टोल क्लेकटर बाहर नहीं आ पाया. जिसके बाद कार में बैठे युवक और टोल कलेक्टर के बीच विवाद शुरू हो गया. मामला बढ़ने पर एक शख्स ने चाकू निकाला और टोल कलेक्टर पर हमला कर दिया. एक अन्य टोल कर्मचारी ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, तो उस पर भी आरोपियों ने हमला कर दिया. पकड़े गए आरोपियों की पहचान फरीदाबाद के बल्लभगढ़ के रहने वालों के रूप में हुई है. गनीमत ये रही कि हमले के समय टोल पर कई लोग और मौजूद थे, जिन्होंने बदमाशों को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया.
चारों आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने टोल प्रबंधन की शिकायत पर चारों युवकों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर सभी को कोर्ट में पेश कर किया जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. ये बदमाश रेवाड़ी में किसी दोस्त से मिलने जा रहे थे. बता दें कि, गुरुग्राम के खेड़की दौला टोल पर ये कोई पहली वारदात नहीं है बल्कि इससे पहले भी यहां मर्डर और मारपीट के कई मामले आ चुके हैं