ETV Bharat / city

बिजली निगम के पूर्व क्लर्क ने अधिकारियों से परेशान होकर की आत्महत्या - बिजली निगम पू्र्व क्लर्क खुदकुशी गुरुग्राम

गुरुग्राम में बिजली निगम के पूर्व क्लर्क ने बिजली निगम के अधिकारियों से परेशान होकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने मृतक के बेटे की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है.

former-electricity-corporation-clerk-committed-suicide-in-gurugram
बिजली निगम के पूर्व क्लर्क ने अधिकारियों से परेशान होकर की आत्महत्या
author img

By

Published : Jan 1, 2021, 10:58 PM IST

नई दिल्ली/गुरुग्राम: साइबर सिटी में बिजली निगम के पूर्व क्लर्क ने बिजली निगम के अधिकारियों से परेशान होकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने मृतक के बेटे की शिकायत पर सिटी थाने में बिजली निगम के एसडीओ गौरव चौधरी सहित अन्य के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है.

दरअसल जैकमपुरा निवासी धीरज ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसके पिता ने चुन्नी का फंदा लगाकर आत्महत्या की है. उन्होंने बताया कि पिता देवकीनंदल बिजली निगम में क्लर्क के पद पर कार्यरत थे और 31 अगस्त 2020 को पिता सेवानिवृत हुए थे, लेकिन पिता पिछले दस दिन से काफी परेशान थे.

इस परेशानी का कारण उन्होंने बताया कि ऑफिस में 18 लाख 42 हजार रुपये जमा नहीं करवाए थे. जबकि पिता ने रेडियंट कैश कलेक्शन एजेंसी के कर्मचारी दीपक को रुपये जमा कराने के लिए दिए थे. जिसकी रसीद मेरे पिताजी ने ऑफिस के रिकॉर्ड में जमा कर दी थी. वहीं पीड़ित ने आरोप लगाया कि बिजली निगम का एसडीओ गौरव चौधरी पिता पर मानसिक दबाव बना रहा था.

ये भी पढ़ें- खाली मैदान में खून से लथपथ पड़ा मिला शव, नहीं हो पाई पहचान

वो बोल रहे थे कि मेरे पिताजी ने ये पैसे बैंक में जमा नहीं करवाए हैं. शिकायत में कहा गया है कि एसडीओ गौरव चौधरी व ऑफिस के अन्य कर्मचारियों ने पिताजी पर अनावश्यक मानसिक दबाब बनाया हुआ था और मामला दर्ज करवाने की धमकी भी दी. एसडीओ गौरव चौधरी रुपये जमा करवाने के लिए दबाव बना रहा था और उसी से परेशान होकर उन्होंने आत्महत्या की है. जांच अधिकारी ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

नई दिल्ली/गुरुग्राम: साइबर सिटी में बिजली निगम के पूर्व क्लर्क ने बिजली निगम के अधिकारियों से परेशान होकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने मृतक के बेटे की शिकायत पर सिटी थाने में बिजली निगम के एसडीओ गौरव चौधरी सहित अन्य के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है.

दरअसल जैकमपुरा निवासी धीरज ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसके पिता ने चुन्नी का फंदा लगाकर आत्महत्या की है. उन्होंने बताया कि पिता देवकीनंदल बिजली निगम में क्लर्क के पद पर कार्यरत थे और 31 अगस्त 2020 को पिता सेवानिवृत हुए थे, लेकिन पिता पिछले दस दिन से काफी परेशान थे.

इस परेशानी का कारण उन्होंने बताया कि ऑफिस में 18 लाख 42 हजार रुपये जमा नहीं करवाए थे. जबकि पिता ने रेडियंट कैश कलेक्शन एजेंसी के कर्मचारी दीपक को रुपये जमा कराने के लिए दिए थे. जिसकी रसीद मेरे पिताजी ने ऑफिस के रिकॉर्ड में जमा कर दी थी. वहीं पीड़ित ने आरोप लगाया कि बिजली निगम का एसडीओ गौरव चौधरी पिता पर मानसिक दबाव बना रहा था.

ये भी पढ़ें- खाली मैदान में खून से लथपथ पड़ा मिला शव, नहीं हो पाई पहचान

वो बोल रहे थे कि मेरे पिताजी ने ये पैसे बैंक में जमा नहीं करवाए हैं. शिकायत में कहा गया है कि एसडीओ गौरव चौधरी व ऑफिस के अन्य कर्मचारियों ने पिताजी पर अनावश्यक मानसिक दबाब बनाया हुआ था और मामला दर्ज करवाने की धमकी भी दी. एसडीओ गौरव चौधरी रुपये जमा करवाने के लिए दबाव बना रहा था और उसी से परेशान होकर उन्होंने आत्महत्या की है. जांच अधिकारी ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.