नई दिल्ली/गुरूग्रामः साइबर सिटी गुरुग्राम में लोहड़ी के जश्न के दौरान फायरिंग का मामला सामने आया है. गुरुग्राम के सेक्टर 40 में लोहड़ी के कार्यक्रम में जबरदस्ती घुसकर पांच अज्ञात बदमाशों ने फायरिंग की वारदात को अंजाम दिया. इस फायरिंग में 3 लोग घायल हो गए हैं.
लोहड़ी के कार्यक्रम में घुसे थे बदमाश
मामला गुरुग्राम के सेक्टर-40 में स्थित कोठी नंबर-83 का है. जहां वत्स परिवार की तरफ से टेंट लगाकर अपने पड़ोसियों-रिश्तेदारों के साथ लोहड़ी मनाई जा रही थी. रात के करीब 11 बजे स्कॉर्पियो गाड़ी में सवार पांच हथियारबंद अज्ञात बदमाश आए और इस कार्यक्रम में अपनी फोटो खिंचाने लगे, जिसके बाद कार्यक्रम आयोजन ने उनसे पूछा कि वह कौन हैं और कहां से आए हैं, तो बदमाश आग बबूला हो गए.
तीन बदमाशों ने की अंधाधुंध फायरिंग
जिसके बाद उनमें से तीन आरोपियों ने हथियार निकालकर लोहड़ी कार्यक्रम में अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. जब लोगों ने उन्हें पकड़ने की कोशिश की तो स्कॉर्पियो गाड़ी को तेज रफ्तार में भगाने लगे और वहां खड़ी आधा दर्जन गाड़ियों को भी टक्कर मार दिया और मौके से फरार हो गए.
जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस
मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामला दर्ज कर जांच में जुट गई. पुलिस की मानें तो 3 लोगों ने फायरिंग की है. जिसमें 3 व्यक्ति घायल हैं. जिनका इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है. पुलिस को आरोपियों के खिलाफ कहीं अहम सबूत भी हाथ लगे हैं. जिसके आधार पर पुलिस आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी का दावा कर रही है. पुलिस ने मौके से 4 गोली के खोखे भी बरामद किए हैं और पूरे मामले में तीन टीमों का गठन भी कर दिया है.