नई दिल्ली/गुरुग्राम: देश और प्रदेश में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 300 पार कर चुका है. बुधवार को कोरोना के तीन नए मामले सामेन आए. जिनमें से एक-एक मरीज नूंह, झज्जर, और सोनीपत के रहने वाले हैं. वहीं गुरुग्राम के फारुखनगर गांव में डर का माहौल देखने को मिल रहा है.
बताया जा रहा है कि गुरुग्राम के फारुखनगर ब्लॉक के मुबारिकपुर गांव में कुछ दिन पहले दिल्ली से आई एक महिला ने शादी में भाग लिया था. जिसके बाद वो वापस दिल्ली लौट गई थी. वहीं अभी उसकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसके बाद उसकी सूचना गुरुग्राम स्वास्थ्य विभाग को दी गई और फारुखनगर गांव में आवाजाही पर प्रतिबंध लगा दिया गया.
बताया जा रहा है कि महिला को दिल्ली के बाबू जगजीवन राम हॉस्पिटल में सुरक्षा गार्ड के तौर पर तैनात हैं. वहीं गुरुग्राम में कोरोना के खतरे को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने 60 लोगों के सैंपल लिए हैं, जिन्हें जांच के लिए भेजा गया है.
बताया जा रहा है कि 19 तारीख को कोरोना संक्रमित महिला ने फारुखनगर के मुबारिकपुर गांव में शादी में भाग लिया था और 21 अप्रैल को वो दिल्ली लौट गई थी. 25 अप्रैल को वो कोरोना संक्रमित पाई गई, जिसके बाद गुरुग्राम स्वास्थ्य विभाग को इसकी सूचना दी गई. स्वास्थ्य विभाग ने फारुखनगर से 60 सैंपल एकत्रित किए हैं.
वहीं करीब 70 से अधिक लोगों को स्वास्थ्य विभाग द्वारा होम क्वारंटाइन किया गया है. जिला स्वास्थ्य विभाग गांव के अधिक से अधिक लोगों के सैंपल लेने में जुटा हुआ है. बताया जा रहा है कि गुरुग्राम जिले में 4 ब्लॉक हैं जिसमें सोहना, पटौदी, फरुखनगर और गुरुग्राम शामिल हैं. जिसमें से फारुखनगर से कोरोना संक्रमण का कोई भी मामला सामने नहीं आया है. ऐसे में दिल्ली से आई महिला के पॉजिटिव होने के बाद गांव में तनाव का माहौल देखने को मिल रहा है.