ETV Bharat / city

करनालः किसानों ने निकाली ट्रैक्टर परेड, बेबस नजर आई करनाल ट्रैफिक पुलिस - करनाल न्यूज

सीएम सिटी करनाल में बुधवार को किसानों ने सड़कों पर ट्रैक्टर परेड निकाली. जिसकी वजह से पूरे शहर का ट्रैफिक जाम हो गया. किसानों का कहना है कि ये तो ट्रेलर है. पिक्चर 26 जनवरी को दिल्ली में दिखाएंगे.

farmers tractor parade against agricultural laws in karnal
किसान ट्रैक्टर परेड करनाल करनाल न्यूज करनाल किसान प्रदर्शन कृषि कानून
author img

By

Published : Jan 6, 2021, 10:03 PM IST

नई दिल्ली/करनाल: कृषि कानूनों के खिलाफ पंजाब, हरियाणा और यूपी के किसान पिछले 40 दिनों से दिल्ली बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे हैं. किसानों की मांग है कि इन कृषि कानूनों को खत्म किया जाए. इसको लेकर केंद्र सरकार और किसानों के बीच आठ दौर की बातचीत हो चुकी है, लेकिन इसका कोई समाधान नहीं निकल पाया है.

कृषि कानूनों के विरोध में करनाल में किसानों ने निकाली ट्रैक्टर परेड

वहीं बुधवार को सीएम सिटी करनाल में हजारों की संख्या में ट्रैक्टर पर सवार होकर किसानों ने मुख्य मार्गों पर कृषि कानूनों के विरोध में प्रदर्शन किया. किसानों का कहना है कि सरकार किसानों के साथ आठ दौर की बातचीत कर चुकी है,लेकिन किसानों की मांगों पर कोई सुनवाई नहीं हुई. इसलिए अब किसान 26 जनवरी को दिल्ली में सभी बैरिगेट्स तोड़कर ट्रैक्टर पर तिरंगा लगाकर गणतंत्र दिवस मनाएंगे.

ये तो ट्रेलर है, पिक्चर 26 जनवरी को दिखाएंगे: किसान नेता

प्रदर्शनकारी किसान गगनदीप ने बताया कि हम बहुत परेशान हो चुके हैं. हमारे पास और कोई चारा नहीं है. आज जिले भर से ग्रामीण इलाकों से हजारों की संख्या में ट्रैक्टर पर किसान सीएम सिटी करनाल की सड़कों पर तीन कृषि कानून के विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं. गगनदीप ने कहा कि ये तो अभी एक ट्रेलर है. पिक्चर तो 26 जनवरी को ट्रैक्टर परेड निकाल कर दिखाएंगे.

किसानों के आगे करनाल ट्रैफिक पुलिस बेबस नजर आई

बता दें कि, बुधवार को करनाल की मुख्य चौक-चौराहों और सड़कों पर सुबह 11:00 बजे के बाद हजारों की संख्या में किसानों ने ट्रैक्टर परेड निकाली. दोपहर 1:00 से 2:00 के बीच में भारी संख्या में किसानों ने मुख्य सड़कों पर आकर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया. जहां हजारों की संख्या में ट्रैक्टर थे और एक ट्रैक्टर पर 5 से 6 कहीं-कहीं तो 8 से 10 किसान भी सवार होकर तीन कृषि कानूनों के विरोध में सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए नजर आए. जहां किसान अपना ट्रैक्टर पर प्रदर्शन कर रहे थे. वहीं आमजन भी ट्रैफिक में फंसा हुआ दिखाई दिया. करनाल की पुलिस को ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने में काफी मुश्क्त करनी पड़ी.

नई दिल्ली/करनाल: कृषि कानूनों के खिलाफ पंजाब, हरियाणा और यूपी के किसान पिछले 40 दिनों से दिल्ली बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे हैं. किसानों की मांग है कि इन कृषि कानूनों को खत्म किया जाए. इसको लेकर केंद्र सरकार और किसानों के बीच आठ दौर की बातचीत हो चुकी है, लेकिन इसका कोई समाधान नहीं निकल पाया है.

कृषि कानूनों के विरोध में करनाल में किसानों ने निकाली ट्रैक्टर परेड

वहीं बुधवार को सीएम सिटी करनाल में हजारों की संख्या में ट्रैक्टर पर सवार होकर किसानों ने मुख्य मार्गों पर कृषि कानूनों के विरोध में प्रदर्शन किया. किसानों का कहना है कि सरकार किसानों के साथ आठ दौर की बातचीत कर चुकी है,लेकिन किसानों की मांगों पर कोई सुनवाई नहीं हुई. इसलिए अब किसान 26 जनवरी को दिल्ली में सभी बैरिगेट्स तोड़कर ट्रैक्टर पर तिरंगा लगाकर गणतंत्र दिवस मनाएंगे.

ये तो ट्रेलर है, पिक्चर 26 जनवरी को दिखाएंगे: किसान नेता

प्रदर्शनकारी किसान गगनदीप ने बताया कि हम बहुत परेशान हो चुके हैं. हमारे पास और कोई चारा नहीं है. आज जिले भर से ग्रामीण इलाकों से हजारों की संख्या में ट्रैक्टर पर किसान सीएम सिटी करनाल की सड़कों पर तीन कृषि कानून के विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं. गगनदीप ने कहा कि ये तो अभी एक ट्रेलर है. पिक्चर तो 26 जनवरी को ट्रैक्टर परेड निकाल कर दिखाएंगे.

किसानों के आगे करनाल ट्रैफिक पुलिस बेबस नजर आई

बता दें कि, बुधवार को करनाल की मुख्य चौक-चौराहों और सड़कों पर सुबह 11:00 बजे के बाद हजारों की संख्या में किसानों ने ट्रैक्टर परेड निकाली. दोपहर 1:00 से 2:00 के बीच में भारी संख्या में किसानों ने मुख्य सड़कों पर आकर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया. जहां हजारों की संख्या में ट्रैक्टर थे और एक ट्रैक्टर पर 5 से 6 कहीं-कहीं तो 8 से 10 किसान भी सवार होकर तीन कृषि कानूनों के विरोध में सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए नजर आए. जहां किसान अपना ट्रैक्टर पर प्रदर्शन कर रहे थे. वहीं आमजन भी ट्रैफिक में फंसा हुआ दिखाई दिया. करनाल की पुलिस को ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने में काफी मुश्क्त करनी पड़ी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.