ETV Bharat / city

गुरुग्राम में बढ़े कोरोना के मरीज, दिल्ली बॉर्डर पर बढ़ी चौकसी

गुरुग्राम में बढ़ते कोरोना के मरीजों को देखते हुए पुलिस ने दिल्ली-गुरुग्राम बॉर्डर पर चौकसी बढ़ा दी है. पुलिस सभी के पास चेक करने के बाद ही उनको जाने दे रही है.

delhi-gurugram-border-security-tight-due-to-corona-virus
दिल्ली बॉर्डर सील
author img

By

Published : May 31, 2020, 8:30 AM IST

नई दिल्ली/गुरुग्राम: पिछले तीन दिनों से साइबर सिटी गुरुग्राम में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है. इसलिए गुरुग्राम पुलिस ने दिल्ली बॉर्डर पर सख्ती बढ़ा दी है. शुक्रवार को बनी जाम की स्थिति को देखते हुए शनिवार को पुलिस ने सरहौल और कापासेड़ा बॉर्डर पर दूसरे दिन दो तरफा वाहनों की जांच शुरू कर दी गई.

बॉर्डर पर आने वाले वाहनों को लाइन में लगा कर निकाला गया. पुलिस के मुताबिक वैध पास धारकों और एसेंशियल सर्विस वाले वाहनों को ही गुरुग्राम में घुसने दिया जा रहा है.

दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेस वे स्थित सरहौल बॉर्डर पर शनिवार को पुलिस ने बैरिकेडिंग बढ़ाते हुए एक लाइन से ही वाहनों को निकाला. सुबह के वक्त वाहनों की संख्या में इजाफा होने पर पुलिसकर्मियों ने पहले की तरह ही वाहनों को लाइन में लगा कर उनके पास जांचते हुए निकाला.

वहीं दूसरी ओर एसेंशियल वाहनों के भी मूवमेंट पास जांचने के बाद ही गुरुग्राम की सीमा में प्रवेस करने दिया गया. पुलिस ने शुक्रवार को लगे जाम से सबक लेते हुए वापस लौटने वाले वाहनों को गलत दिशा में एक तरफ लाइन से भेजा, जिससे शनिवार को जाम की स्थिति नहीं बनी.

पिछले दो दिनों से लगातार गुरुग्राम में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 100 पार कर रहा है. शुक्रवार को गुरुग्राम में 115 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले थे, वहीं शनिवार को 157 मरीज मिलने से हड़कंप मच गया है. मरीजों की बढ़ती संख्या को देखकर पुलिस प्रशासन भी चौकन्ना हो गया है.

नई दिल्ली/गुरुग्राम: पिछले तीन दिनों से साइबर सिटी गुरुग्राम में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है. इसलिए गुरुग्राम पुलिस ने दिल्ली बॉर्डर पर सख्ती बढ़ा दी है. शुक्रवार को बनी जाम की स्थिति को देखते हुए शनिवार को पुलिस ने सरहौल और कापासेड़ा बॉर्डर पर दूसरे दिन दो तरफा वाहनों की जांच शुरू कर दी गई.

बॉर्डर पर आने वाले वाहनों को लाइन में लगा कर निकाला गया. पुलिस के मुताबिक वैध पास धारकों और एसेंशियल सर्विस वाले वाहनों को ही गुरुग्राम में घुसने दिया जा रहा है.

दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेस वे स्थित सरहौल बॉर्डर पर शनिवार को पुलिस ने बैरिकेडिंग बढ़ाते हुए एक लाइन से ही वाहनों को निकाला. सुबह के वक्त वाहनों की संख्या में इजाफा होने पर पुलिसकर्मियों ने पहले की तरह ही वाहनों को लाइन में लगा कर उनके पास जांचते हुए निकाला.

वहीं दूसरी ओर एसेंशियल वाहनों के भी मूवमेंट पास जांचने के बाद ही गुरुग्राम की सीमा में प्रवेस करने दिया गया. पुलिस ने शुक्रवार को लगे जाम से सबक लेते हुए वापस लौटने वाले वाहनों को गलत दिशा में एक तरफ लाइन से भेजा, जिससे शनिवार को जाम की स्थिति नहीं बनी.

पिछले दो दिनों से लगातार गुरुग्राम में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 100 पार कर रहा है. शुक्रवार को गुरुग्राम में 115 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले थे, वहीं शनिवार को 157 मरीज मिलने से हड़कंप मच गया है. मरीजों की बढ़ती संख्या को देखकर पुलिस प्रशासन भी चौकन्ना हो गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.