ETV Bharat / city

नूंह के सामान्य अस्पताल में शुरू होगा कोविड-19 थियेटर

स्वास्थ्य विभाग ने अल आफिया सामान्य अस्पताल में कोविड19 थियेटर की शुरूआत करने की योजना बनाई है. स्वास्थ्य विभाग गर्भवती महिलाओं के लिए भी डिलीवरी हट शुरू करेगा.

Dedicated covid19 theater and delivery hut start in Nuh
शुरू होगा कोविड-19 थियेटर
author img

By

Published : Jun 6, 2020, 10:22 PM IST

नई दिल्ली/नूंह: प्रदेश में कोरोना को लेकर नूंह ने अच्छी वापसी की है. कोरोना के शुरूआती दिनों ने नूंह में महामारी का कहर टूटा था. अब नूंह में कोरोना को लेकर हालात अच्छे हैं. इस सफलता के बाद स्वास्थ्य विभाग ने कई बदलाव शुरू किए हैं.

अस्पताल में शुरू होगा कोविड-19 थियेटर

नूंह के बिछोर, मरोड़ा और कालियाकी गांव में तीन डिलीवरी हट की शुरूआत होने जा रही है. इन डिलीवरी हट के शुरू होने से गर्भवती महिलाओं को अच्छा खासा लाभ होगा. अगले हफ्ते तीनों गांव की डिलीवरी हट का उद्घाटन किया जाएगा. इन तीनों डिलीवरी हट में सुविधा के लिए उपकरण भी उपलब्ध करा दिए जाएंगे. इसके अलावा नूंह में जल्द ही थायराइड के अलावा शुगर मरीजों की जांच हो सकेगी.

शुगर पता लगाने वाली मशीन को खरीदा जाएगा

सीएमओ ने बताया कि शुगर पता लगाने वाली मशीन को भी जल्द खरीदा जाएगा. इसके अलावा पिछले दो-तीन दशक से जिले में चल रही अल आफिया सामान्य अस्पताल मांडीखेड़ा में डेडिकेटेड कोविड-19 थियेटर की शुरूआत की जाएगी. थिएटर के शुरू होने से गर्भवती महिलाओं के अलावा, कोविड-19 मरीजों का अच्छे से इलाज हो सकेगा.

बता दें कि अल आफिया सामान्य अस्पताल मांडीखेड़ा में महज एक ऑपरेशन थियेटर था, जिसकों लेकर कई दुविधाएं आ रही थी. सीएमओ ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की कोशिश है कि नूंह के मरीजों को जिले के बाहर रैफर ना करना पड़े.

गौरतलब है कि नूंह में कोरोना के 85 मामले सामने आए हैं, इनमें से 66 मरीज ठीक होकर घर भी जा चुके हैं. स्वास्थ्य विभाग की बदौलत ही नूंह जिला कोरोना महामारी को मात दे रहा है. कोरोना के बाद स्वास्थ्य विभाग अब जिले के लोगों को सुविधाएं देने की योजना बना रहा है.

नई दिल्ली/नूंह: प्रदेश में कोरोना को लेकर नूंह ने अच्छी वापसी की है. कोरोना के शुरूआती दिनों ने नूंह में महामारी का कहर टूटा था. अब नूंह में कोरोना को लेकर हालात अच्छे हैं. इस सफलता के बाद स्वास्थ्य विभाग ने कई बदलाव शुरू किए हैं.

अस्पताल में शुरू होगा कोविड-19 थियेटर

नूंह के बिछोर, मरोड़ा और कालियाकी गांव में तीन डिलीवरी हट की शुरूआत होने जा रही है. इन डिलीवरी हट के शुरू होने से गर्भवती महिलाओं को अच्छा खासा लाभ होगा. अगले हफ्ते तीनों गांव की डिलीवरी हट का उद्घाटन किया जाएगा. इन तीनों डिलीवरी हट में सुविधा के लिए उपकरण भी उपलब्ध करा दिए जाएंगे. इसके अलावा नूंह में जल्द ही थायराइड के अलावा शुगर मरीजों की जांच हो सकेगी.

शुगर पता लगाने वाली मशीन को खरीदा जाएगा

सीएमओ ने बताया कि शुगर पता लगाने वाली मशीन को भी जल्द खरीदा जाएगा. इसके अलावा पिछले दो-तीन दशक से जिले में चल रही अल आफिया सामान्य अस्पताल मांडीखेड़ा में डेडिकेटेड कोविड-19 थियेटर की शुरूआत की जाएगी. थिएटर के शुरू होने से गर्भवती महिलाओं के अलावा, कोविड-19 मरीजों का अच्छे से इलाज हो सकेगा.

बता दें कि अल आफिया सामान्य अस्पताल मांडीखेड़ा में महज एक ऑपरेशन थियेटर था, जिसकों लेकर कई दुविधाएं आ रही थी. सीएमओ ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की कोशिश है कि नूंह के मरीजों को जिले के बाहर रैफर ना करना पड़े.

गौरतलब है कि नूंह में कोरोना के 85 मामले सामने आए हैं, इनमें से 66 मरीज ठीक होकर घर भी जा चुके हैं. स्वास्थ्य विभाग की बदौलत ही नूंह जिला कोरोना महामारी को मात दे रहा है. कोरोना के बाद स्वास्थ्य विभाग अब जिले के लोगों को सुविधाएं देने की योजना बना रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.