नई दिल्ली/नूंह: शहर के वार्ड नंबर 7 में नूंह-होडल राजमार्ग के पास बने पानी के टैंक में एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पानी में तैरता हुआ मिला है. युवक का शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई.
पुलिस ने युवक के शव को अपने कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवा दिया है. पुलिस को अभी तक पीड़ित पक्ष की तरफ से शिकायत नहीं मिली है. पुलिस ने पीड़ित परिवार के लोगों को सूचित कर दिया है.
जानकारी के अनुसार मृतक आकिल मंगलवार को सुबह स्नान करने के लिए गया हुआ था. वार्ड नंबर 7 में बने एक पानी के टैंकर में उसका शव तैरता हुआ पाया गया. पुलिस को जैसे ही घटना की सूचना मिली तो पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले लिया.
पुलिस मृतक के परिजनों की तरफ से शिकायत मिलने का इंतजार कर रही है उसके बाद ही मुकदमा दर्ज किया जाएगा. आकिल की मौत कैसे हुई, इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने और पुलिस की जांच के बाद ही पता चल पाएगा.