नूंह: कोरोना को लेकर नूंह से राहत भरी खबर आई है. जिले में पिछले 24 घंटे में एक भी कोरोना पॉजिटिव केस नहीं आया है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक 332 तबलीगी जमात के सदस्यों के सैंपल जांच के लिए पीजीआई रोहतक भेजे गए थे, जिनमें से सभी की रिपोर्ट आ चुकी है.
बता दें कि नूंब में 37 तबलीगी जमात के सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे, जिनका इलाज नल्हड़ मेडिकल कॉलेज में चल रहा है. बाकी सभी की रिपोर्ट नेगिटिव आई है. इसके अलावा एक कोरोना पॉजिटिव केस खानपुर घाटी गांव का था, जो गुजरात से ट्रक चलाकर गत 23 मार्च को वापस लौटा था, तो इस तरह कोरोना मामले के कुल संख्या जिले में 38 है.
राहत की बात ये है कि पिछले 24 घंटे में पॉजिटिव केस में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है. पिछले सात दिनों में पहला अवसर है जब एक भी कोरोना केस सामने नहीं आए है, लेकिन अभी भी 22 लोगों की रिपोर्ट आना बाकी है, जिनमें 11 लोग तबलीगी जमात से जुड़े हुए हैं.
इसके अलावा 11 लोग सिरौली और सीधरावट गांव के हैं, जो तबलीगी जमात संपर्क में आए थे. स्वास्थ्य विभाग को उम्मीद है, इनके नतीजे भी नेगिटिव आएंगे और शाम तक इन सभी की रिपोर्ट आ जाएगी. डॉ अरविंद जिला नोडल अधिकारी ने कहा कि ये मेवात जिले के लिए अच्छी खबर है और ये पहला अवसर है, जब एक सप्ताह में पहली बार किसी भी मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव नहीं आई है.