नई दिल्ली/गुरुग्राम: शहर के मेदांता अस्पताल में दो करोना संक्रमित मरीजों की मौत के बाद हड़कंप मच गया है. मामला गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल का है. मृतक 41 साल के इराक का रहने वाला था, जो 17 अप्रैल को मेदांता अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती हुआ था. जांच के बाद उसके करोना संक्रमण की पुष्टि भी हुई थी. वहीं दूसरी मौत उड़ीसा के रहने वाले 52 वर्षीय व्यक्ति की हुई है. दोनों कैंसर के पेशेंट भी थे.
सीएमओ गुरुग्राम जेएस पूनिया ने बताया कि दोनों पेशेंट कैंसर से पीड़ित थे और काफी लंबे समय से दोनों का इलाज चल रहा था और दोनों कोरोना से संक्रमित भी थे. लेकिन मौत का कारण कोरोना वायरस था या फिर कुछ और ये अभी साफ नहीं हो पाया है. गुरुग्राम में कोरोना संक्रमित कुल केस 51 हैं. जबकि 35 कोरोनाना संक्रमित ठीक हो चुके हैं. एक्टिव केसों की संख्या 16 है.
हरियाणा में 296 पहुंचा आंकड़ा
प्रदेश में कुल संक्रमित का आंकड़ा 296 पहुंच गया. सबसे ज्यादा 57 मरीज नूंह के हैं. गुरुग्राम में 51, फरीदाबाद में 45, पलवल में 34, पंचकूला में 18, सोनीपत में 20, अम्बाला में 13, पानीपत में 12, करनाल में 6, रोहतक, सिरसा और हिसार में 4, यमुनानगर और भिवानी में 3-3, कैथल, जींद, कुरुक्षेत्र में 2-2 और चरखी दादरी और फतेहाबाद में 1-1 पॉजिटिव मरीज मिला. इसके अलावा हरियाणा ने अपनी सूची में 14 इटली के नागरिकों को जोड़ा है. इटली के नागरिकों समेत कुल संक्रमित का आंकड़ा 296 हो जाता है.