ETV Bharat / city

गुरुग्राम: कांग्रेस नेता कुलदीप बिश्नोई के होटल ब्रिस्टल के प्रबंधन पर मामला दर्ज - gurugram news

गुरुग्राम के होटल बिस्टल पर नगर निगम ने फर्जीवाड़े का आरोप लगाया है. आरोप है कि होटल प्रबंधन ने दस्तावेज में हेर-फेर करके बैंकट हॉल की अनुमति लेने के लिए आवेदन किया था. ये होटल कांग्रेस नेता कुलदीप बिश्नोई का है.

Case registered on hotel bristol management led by Congress leader Kuldeep Bishnoi
होटल ब्रिस्टल के प्रबंधन पर मामला दर्ज
author img

By

Published : May 31, 2020, 9:45 PM IST

नई दिल्ली/गुरुग्राम: कांग्रेस नेता कुलदीप बिश्नोई के गुरुग्राम स्थित होटल ब्रिस्टल की मुश्किलें बढ़ गई हैं. होटल ब्रिस्टल के प्रबंधन पर बैंकट हॉल की अनुमति के लिए दस्तावेज में हेरफेर करने का आरोप लगा है.

हरियाणा शहरी स्थानीय निकाय की जांच के बाद डीएलएफ फेज-1 थाना पुलिस ने होटल प्रबंधन के खिलाफ धोखाधड़ी व फर्जी दस्तावेज बनाने का मामला दर्ज किया है. एसटीपी संजीव मान ने बताया कि मुख्यालय अधिकारियों के दिशा-निर्देश पर हमने पुलिस को जांच के लिए जरूरी दस्तावेज उपलब्ध करा दिए हैं.

पुलिस ने मामला दर्ज किया

निगम के वरिष्ठ योजनाकार संजीव मान ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि ब्रिस्टल होटल प्रबंधन ने बीते साल होटल के बगल में अपनी जमीन पर बैंकट हॉल की अनुमति मांगी थी. निगम ने दस्तावेजों के आधार पर होटल प्रबंधन को 2 महीने की अनुमति दे दी थी.

सितंबर 2019 में होटल प्रबंधन ने निगम में दोबारा आवेदन करते हुए अधिक समय के लिए अनुमति मांगी. प्रबंधन ने आवेदन की फाइल के साथ पुरानी अनुमति की कॉपी भी लगा दी. लेकिन जब अधिकारियों ने कॉपी की जांच की तो पाया कि होटल प्रबंधन ने 2 महीने की अनुमति में फर्जीवाड़ा कर उसे 12 महीने का कर दिया तो नगर निगम के रिकॉर्ड खंगालने पर पूरा मामला खुल गया.



निगम के वरिष्ठ योजनाकार ने बताया कि जांच में यह फर्जीवाड़ा पकड़ में आने के बाद हरियाणा शहरी स्थानीय निकाय को भेज दिया है और जांच में मामला सही पाए जाने पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

नई दिल्ली/गुरुग्राम: कांग्रेस नेता कुलदीप बिश्नोई के गुरुग्राम स्थित होटल ब्रिस्टल की मुश्किलें बढ़ गई हैं. होटल ब्रिस्टल के प्रबंधन पर बैंकट हॉल की अनुमति के लिए दस्तावेज में हेरफेर करने का आरोप लगा है.

हरियाणा शहरी स्थानीय निकाय की जांच के बाद डीएलएफ फेज-1 थाना पुलिस ने होटल प्रबंधन के खिलाफ धोखाधड़ी व फर्जी दस्तावेज बनाने का मामला दर्ज किया है. एसटीपी संजीव मान ने बताया कि मुख्यालय अधिकारियों के दिशा-निर्देश पर हमने पुलिस को जांच के लिए जरूरी दस्तावेज उपलब्ध करा दिए हैं.

पुलिस ने मामला दर्ज किया

निगम के वरिष्ठ योजनाकार संजीव मान ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि ब्रिस्टल होटल प्रबंधन ने बीते साल होटल के बगल में अपनी जमीन पर बैंकट हॉल की अनुमति मांगी थी. निगम ने दस्तावेजों के आधार पर होटल प्रबंधन को 2 महीने की अनुमति दे दी थी.

सितंबर 2019 में होटल प्रबंधन ने निगम में दोबारा आवेदन करते हुए अधिक समय के लिए अनुमति मांगी. प्रबंधन ने आवेदन की फाइल के साथ पुरानी अनुमति की कॉपी भी लगा दी. लेकिन जब अधिकारियों ने कॉपी की जांच की तो पाया कि होटल प्रबंधन ने 2 महीने की अनुमति में फर्जीवाड़ा कर उसे 12 महीने का कर दिया तो नगर निगम के रिकॉर्ड खंगालने पर पूरा मामला खुल गया.



निगम के वरिष्ठ योजनाकार ने बताया कि जांच में यह फर्जीवाड़ा पकड़ में आने के बाद हरियाणा शहरी स्थानीय निकाय को भेज दिया है और जांच में मामला सही पाए जाने पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.