नई दिल्ली/नूंह: जिला मुख्यालय नूंह शहर के पास से गुजर रही नहर मंगलवार रात बरसात का तेज पानी आने से टूट गई. कॉलोनी में रहने वाले मेहजर खान ने बताया कि रात को अज्ञात कारणों से नल्हड़ बाइपास रोड के पास से गुजर रही नहर अचानक टूट गई. जिससे पल्ला कॉलोनी में पानी भर गया. नहर टूटने की वजह से लोगों के घरों में रखा सामान भी खराब हो गया.
जिसकी वजह से लोगों में नहरी विभाग के खिलाफ भारी रोष है. लोगों का कहना है कि यदि समय रहते इस नहर को रोक लिया जाता, तो लोगों के घरों में अधिक पानी नहीं घुसता और ना ही उनका कीमती सामान खराब होता. लोगों के मुताबिक नहरी महकमे की इसमें घोर लापरवाही है, जिसकी वजह से उन्हें इतना बड़ा नुकसान उठाना पड़ रहा है.
उन्होंने कहा कि टूटी हुई नहर को निर्माण कराने के उच्चाधिकारियों को अवगत कराया गया है. जानकारी मिलते ही नहरी विभाग के एसडीओ मौके पर पहुंचे. उन्होंने एसडीओ से मांग की है कि जल्द से जल्द इस टूटी हुई नहर को दुरुस्त किया जाएगा, ताकि नहर का पानी घरों में ना घुसे.
वहीं एसडीओ ने आश्वासन देते हुए कहा कि जल्द ही विभाग की तरफ से टूटी हुई नहर का निर्माण कराया जाएगा. खबर लिखे जाने तक टूटी हुई नहर को ठीक नहीं किया गया है. जिससे पल्ला कॉलोनी के लोग परेशानी में है.
वहीं नहर महकमे के एसडीओ नवाब खान का कहना है कि नहर को अब पीछे से रोक दिया गया है. दो घंटे के अंदर इस काम को पूरा कर दिया जाएगा. नहर की दूरी बहुत अधिक है, जिसकी वजह से इतना समय लगा है. इसको यहां से पक्का कर दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें- युवा किसानों ने बीजेपी विधायक पर लगाए पुलिस से पिटवाने के आरोप