ETV Bharat / city

बीटेक के छात्र ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में लिखा ना अच्छा बेटा न ही अच्छा भाई

सोनीपत में बीटेक के छात्र ने हॉस्टल के कमरे में फांसी लगाकर जान दे दी. मृतक छात्र गुरुग्राम के सेक्टर-52 का रहने वाला था. आत्महत्या से पहले छात्र ने सुसाइड नोट लिखा.

btech student suicide in sonipat gurugram news
बीटेक के छात्र ने की आत्महत्या
author img

By

Published : Dec 14, 2019, 3:30 PM IST

नई दिल्ली/गुरुग्राम: गुरुग्राम निवासी अंकित नैन दीनबंधु छोटूराम यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी से केमिकल इंजीनियरिंग में बीटेक कर रहा था. वो 7वें सेमेस्टर में था. अंकित बॉस्केटबॉल का खिलाड़ी भी था और हॉस्टल में ही रहता था.

बीटेक के छात्र ने की आत्महत्या


पुलिस ने फंदे से उतारा शव
सुबह 7 बजे अंकित ने दोस्तों से कहा कि वो सोने के लिए जा रहा है, उसे 8.30 बजे से पहले न जगाना. इस बीच अंकित ने कमरे में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. हॉस्टल में जब उसके कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो साथियों ने इसकी सूचना वॉर्डन और यूनिवर्सिटी प्रशासन को दी. यूनिवर्सिटी प्रशासन ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी.


कमरे में झूलता मिला बीटेक के छात्र का शव
जब पुलिस मौके पर पहुंच गई तो पुलिस की मौजूदगी में उसका कमरा खोला गया. अंकित का शव फंदे से लटका मिला. साथी छात्रों का कहना है कि अंकित पिछले कुछ दिनों से चुप-चुप रहता था. अभी तक सुसाइड के कारणों का पता नहीं चल पाया है. मृतक के पास से पुलिस को एक सुसाइ़ड नोट मिला है. सुसाइ़ नोट में लिखा है. 'ना अच्छा बेटा और न ही अच्छा भाई'.


अंकित के पास से मिला सुसाइड नोट
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल में भिजवा दिया है. पुलिस दोपहर बाद तक परिजनों के आने का इंतजार करती रही. दोपहर बाद अंकित के परिजन सोनीपत पहुंचे. सुसाइड नोट में लिखा ना अच्छा बेटा और न ही अच्छा भाई.


रो-रोकर परिजनों का बुरा हाल
अंकित के कमरे में एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें उसने लिखा है कि मैं न तो अच्छा बेटा बन सका और न ही अच्छा भाई साबित हो सका. अंकित के पिता की पहले ही मौत हो चुकी है. अब अंकित ही अपनी बहन और मां का सहारा था. उसकी मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

नई दिल्ली/गुरुग्राम: गुरुग्राम निवासी अंकित नैन दीनबंधु छोटूराम यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी से केमिकल इंजीनियरिंग में बीटेक कर रहा था. वो 7वें सेमेस्टर में था. अंकित बॉस्केटबॉल का खिलाड़ी भी था और हॉस्टल में ही रहता था.

बीटेक के छात्र ने की आत्महत्या


पुलिस ने फंदे से उतारा शव
सुबह 7 बजे अंकित ने दोस्तों से कहा कि वो सोने के लिए जा रहा है, उसे 8.30 बजे से पहले न जगाना. इस बीच अंकित ने कमरे में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. हॉस्टल में जब उसके कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो साथियों ने इसकी सूचना वॉर्डन और यूनिवर्सिटी प्रशासन को दी. यूनिवर्सिटी प्रशासन ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी.


कमरे में झूलता मिला बीटेक के छात्र का शव
जब पुलिस मौके पर पहुंच गई तो पुलिस की मौजूदगी में उसका कमरा खोला गया. अंकित का शव फंदे से लटका मिला. साथी छात्रों का कहना है कि अंकित पिछले कुछ दिनों से चुप-चुप रहता था. अभी तक सुसाइड के कारणों का पता नहीं चल पाया है. मृतक के पास से पुलिस को एक सुसाइ़ड नोट मिला है. सुसाइ़ नोट में लिखा है. 'ना अच्छा बेटा और न ही अच्छा भाई'.


अंकित के पास से मिला सुसाइड नोट
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल में भिजवा दिया है. पुलिस दोपहर बाद तक परिजनों के आने का इंतजार करती रही. दोपहर बाद अंकित के परिजन सोनीपत पहुंचे. सुसाइड नोट में लिखा ना अच्छा बेटा और न ही अच्छा भाई.


रो-रोकर परिजनों का बुरा हाल
अंकित के कमरे में एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें उसने लिखा है कि मैं न तो अच्छा बेटा बन सका और न ही अच्छा भाई साबित हो सका. अंकित के पिता की पहले ही मौत हो चुकी है. अब अंकित ही अपनी बहन और मां का सहारा था. उसकी मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

Intro:सुसाइड नोट लिखकर फंदे पर झूल गया बीटेक का छात्र....
गुरुग्राम के सेक्टर-52 का रहने वाला था मृतक छात्र अंकित नैन...
दोस्तों को सुबह 7 बजे कहा-सोने जा रहा हूं, साढ़े आठ बजे जगा देना...

मुरथल स्थित दीनबंधु छोटूराम यूनिवर्सिटी आॅफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी में बीटेक इंजीनियरिंग के छात्र ने हॉस्टल के कमरे में फांसी लगाकर जान दे दी। मृतक छात्र अंकित नैन गुरुग्राम के सेक्टर-52 का रहने वाला था। आत्महत्या से पहले छात्र ने सुसाइड नोट में लिखा कि वह न तो अच्छा बेटा बन पाया और न ही अच्छा भाई साबित हो सका। फिलहाल मुरथल थान पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए नागिरक अस्पताल में रखवा दिया है।Body:गुरुग्राम निवासी अंकित नैन दीनबंधु छोटूराम यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी से केमिकल इंजीनियरिंग में बीटेक कर रहा था। वह 7वें सेमेस्टर में था। अंकित बॉस्केटबॉल का खिलाड़ी भी था। वह हॉस्टल में ही रहता था। सुबह 7 बजे दोस्तों से कहा कि वह सोने के लिए जा रहा है, उसे 8.30 बजे से पहले न जगाना। इस बीच उसने कमरे में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। हॉस्टल में जब उसके कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो साथियों ने इसकी सूचना वॉर्डन और यूनिवर्सिटी प्रशासन को दी। पुलिस की मौजूदगी में उसका कमरा खोला गया तो अंकित का शव फंदे से लटका मिला। साथी छात्रों का कहना है कि अंकित पिछले कुछ दिनों से चुप-चुप रहता था। अभी तक सुसाइड के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल में भिजवा दिया है। पुलिस दोपहर बाद तक परिजनों के आने का इंतजार करती रही। दोपहर बाद अंकित के परिजन सोनीपत पहुंचे।Conclusion:सुसाइड नोट में लिखा ना अच्छा बेटा और न ही अच्छा भाई...
अंकित के कमरे में एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें उसने लिखा है कि मैं न तो अच्छा बेटा बन सका और न ही अच्छा भाई साबित हो सका। अंकित के पिता की पहले ही मौत हो चुकी है। अब अंकित ही अपनी बहन और मां का सहारा था। उसकी मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.