नई दिल्ली/नूंह: प्रदेश में कोरोना वायरस के खिलाफ इस लड़ाई में स्वास्थ्य विभाग अपनी जान की परवाह किए बिना लोगों की सेवा में लगा हुआ है. वहीं लॉकडाउन के दौरान प्रदेश में रक्तदान कैंप लगाए जा रहे हैं. ताकि जरूरतमंद को रक्त के कारण परेशानी का सामना ना करना पड़े. वहीं रमजान के महीने में मेवात जिले के रक्त दाताओं ने प्रदेश के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए.
प्रदेश के सभी जिलों में सबसे ज्यादा ब्लड यूनिट अल आफिया अस्पताल मांडीखेड़ा के ब्लड बैंक ने उपलब्ध कराया है. बताया जा रहा है कि ऐसा पहली बार हुआ है जब संकट के समय में भी मेवात ने प्रदेश के अन्य जिलों से ज्यादा रक्त एकत्रित किया है.
रक्तदान कैंप में लोगों ने लिया हिस्सा
बताया जा रहा है कि अल आफिया अस्पताल मांडीखेड़ा में ए ग्रुप 30 यूनिटी, बी ग्रुप 48 यूनिट, ओ ग्रुप 57 यूनिट, एबी ग्रुप 17 यूनिट, कुल मिलाकर 152 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया है. इसके अलावा 10 यूनिट नेगेटिव ब्लड भी अल आफिया अस्पताल ब्लड बैंक में स्टोरेज किया गया है. 10 यूनिट नेगेटिव ब्लड को मिलाकर ब्लड बैंक में लगभग 162 यूनिट रक्त स्टोरेज है. जो की इस समय प्रदेश के सभी ब्लड बैंक से अधिक है.
ब्लड बैंक इंचार्ज डॉ. स्वाति ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान नूंह जिले के लोगों ने रक्तदान कैंप में बढ़ चढ़ कर भाग लिया. और प्रदेश के दूसरे जिलों से ज्याद ब्लड नूंह जिले से एकत्रित किया गया है. बताया जा रहा है कि सिविल सर्जन डॉ. वीरेंद्र सिंह यादव के दिशा निर्देश में स्वास्थ्य विभाग ने 3-4 रक्तदान शिविर लगाने का फैसला लिया है.