नई दिल्ली/सोहना: जिला मॉडर्न जेल भोंडसी में बंद कैदियों के पास से आठ मोबाइल फोन और सिमकार्ड बरामद हुए हैं. भोंडसी जेल में बंद कुख्यात गैंगस्टर राजेश बवानिया, प्रदीप उर्फ पोपी, अर्जुन, नरेश उर्फ सेठी, अशोक उर्फ प्रधान, सतपाल और सागर के पास ये मोबाइल फोन और सिम कार्ड बरामद हुए हैं.
सर्च ऑपरेशन के दौरान मिले फोन
गुप्त सूचना के बाद क्यूआरटी टीम ने जेल में सर्च ऑपरेशन चलाया. सर्च ऑपरेशन के बाद कुख्यात बदमाशों के पास पुलिस की टीम को 8 मोबाइल फोन और सिम कार्ड बरामद हुए हैं. सभी आरोपियों के खिलाफ भोंडसी थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है और इस बात की जांच की जा रही है कि कैदियों को पास मोबाइल और सिम कार्ड कहां से आया?
आरोपियों पर मामला दर्ज
ये कोई पहला मामला नहीं जब जेल में मोबाइल मिलने का मामला सामने आया हो. इससे पहले भी इस जेल में कई कैदियों को पास मोबाइल मिल चुके हैं, लेकिन कार्रवाई के नाम पर बस फाइल बना दी जाती है. अभी तक कोई ठोस कार्रवाई सामने नहीं आई है. फिलहाल तो इस मामले में भी पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.
गुप्त सूचना पर चलाया सर्च ऑपरेशन
कुछ दिन पहले कांग्रेस नेता विकास चौधरी हत्या मामले में आरोपी गैंगस्टर नीरज की निशानदेही पर जेल परिसर से एक मोबाइल बरामद किया गया था. इसी को देखकर जेल अधीक्षक ने मंगलवार शाम जांच की. जांच के दौरान विचाराधीन बंदी राजेश बुवानिया, नरेश, प्रदीप, अर्जुन, सतपाल, सागर, अशोक से कुल आठ मोबाइल एवं आठ सिम बरामद किए गए.
ये भी पढ़ें- रिश्वत लेते पुलिसकर्मी की युवक ने की शिकायत, वीडियो वायरल
बता दें कि एक साल पहले जेल में लगातार छापेमारी अभियान चलाया गया था. उस दौरान 150 से अधिक मोबाइल बरामद किए गए थे. इसके बाद जेल के अधिकांश कर्मचारियों का दूसरी जगह तबादला कर दिया गया था. कुछ समय तक तो स्थिति ठीक रहा, अब फिर से जस की तस स्थिति दिखाई दे रही है.