नई दिल्ली/गुरुग्राम: साइबर सिटी अब क्राइम सिटी बनती जा रही है. ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि गुरुग्राम अब अवैध हथियारों का अड्डा बनता जा रहा है. दरअसल, गुरुग्राम पुलिस की क्राइम यूनिट ने बीते 5 महीने में अलग-अलग केस सुलझाते हुए 245 से ज्यादा अवैध हथियार (245 illegal weapon gurugram) बरामद किए हैं.
बरामद किए गए अवैध हथियारों में-
- 122 पिस्टल
- 115 देसी कट्टे
- 5 रिवॉल्वर
- 3 शॉट गन
- 46 मैगजीन
- दर्जनों जिंदा कारतूस भी शामिल हैं
इतना ही नहीं बीते 5 महीने में गुरुग्राम पुलिस ने 160 अपराधियों को अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार करने में भी सफलता हासिल की है. दरअसल, गुरुग्राम पुलिस ने विशेष अभियान चलाकर क्राइम यूनिट को ऐसे अपराधियों को पकड़ने की जिम्मेदारी दी है, जो अवैध रूप से हथियार लेकर घूम रहे हैं और इन अवैध हथियारों को बेचने का काम कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें-नूंह: दहेज में गाड़ी नहीं मिली तो बहु को उतारा मौते के घाट
बता दें कि 2020 में गुरुग्राम पुलिस ने 314 अवैध हथियारों को कब्जे में लिया था, जबकि 2021 के 5 महीनों की बात करें तो पुलिस ने 245 से ज्यादा अवैध हथियारों को कब्जे में लिया है. वहीं 2 दिन पहले ही पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध हथियारों के साथ 2 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है.
ये भी पढ़ें-गुरुग्राम: 22 साल की युवती ने पिता पर लगाया दुष्कर्म का आरोप, पुलिस ने दर्ज किया मामला
गुरुग्राम पुलिस के एसीपी क्राइम प्रीतपाल सिंह ने चेतावनी देते हुए कहा कि जो लोग अवैध हथियार रखने या बेचने जैसा काम कर रहे हैं. ऐसे अपराधी या तो ऐसा काम छोड़ दें या फिर शहर छोड़कर चले जाएं. वरना गुरुग्राम पुलिस ऐसे लोगों को पकड़कर सलाखों के पीछे पहुंचाएगी.