नई दिल्ली: बॉलीवुड के मशहूर कोरियोग्राफर एवं डायरेक्टर रेमो डिसूजा के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी होने के बाद फिल्मी अदाकारा जरीन खान और एक्टर राजीव खंडेलवाल ने अपने वकीलों के माध्यम से गाजियाबाद पुलिस के सामने बयान दर्ज कराए हैं.
बता दें कि रेमो डिसूजा पर गाजियाबाद कोर्ट में एक व्यक्ति के साथ 5 करोड़ की धोखाधड़ी के आरोप का मामला चल रहा है. सुनवाई के दौरान गैरहाजिर रहने पर गाजियाबाद कोर्ट ने उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया है.
ये है पूरा मामला
पूरा मामला गाजियाबाद के सिहानी गेट थाना क्षेत्र का है. जहां रहने वाले सत्येंद्र त्यागी नामक युवक ने रेमो डिसूजा पर 5 करोड़ रुपये के गबन का आरोप लगाया है. सत्येंद्र त्यागी के मुताबिक फिल्मों में पैसा लगाने के नाम पर उनसे तकरीबन 5 करोड़ रुपये ठग लिए. सन 2013 में सत्येंद्र त्यागी मुम्बई में ही रेमो डिसूजा से मिले और तभी पैसे भी दिए थे. सत्येंद्र का आरोप है कि पैसे वापस मांगने पर रेमो डिसूजा ने उन पर जानलेवा हमला भी करवाया था.
विवाद में फंसती नजर आ रही है फिल्म
वहीं जल्द ही गाजियाबाद पुलिस मुंबई के लिए रवाना होगी. देखना दिलचस्प होगा कि रेमो डिसूजा की गिरफ्तारी कब होती है. उधर, रेमो के खिलाफ वारंट जारी होने के बाद विवाद में फंसी फ़िल्म 'अमर मस्ट डाई' के अदाकारों के बयान गाज़ियाबाद की सिहानी गेट थाना पुलिस ने दर्ज किए हैं. फिल्म में मुख्य किरदार निभाने वाली ज़रीन खान और राजीव खंडेलवाल के बयान उनके वकीलों के माध्यम से दर्ज किए गए हैं.