नई दिल्ली/गाजियाबाद : उत्तर प्रदेश के हर जिले में रोजगार के मुद्दे पर कांग्रेस ने प्रदर्शन किया. इसी कड़ी में गाजियाबाद के साहिबाबाद विधानसभा में भी यूथ कांग्रेस ने कैंडल मार्च निकाला. साहिबाबाद विधानसभा में जीटी रोड पर ये कैंडल मार्च निकाला गया. यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने मोमबत्ती के साथ-साथ मोबाइल की टॉर्च लाइट जलाकर रोजगार और युवायों के अधिकारों के मुद्दे पर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.
पुलिस ने कार्यकर्ताओं को रोड से हटाया
काफी देर तक रोड पर प्रदर्शन चलता रहा. इसके बाद पुलिस ने रोड से कार्यकर्ताओं को हटा दिया, क्योंकि कांग्रेस के कार्यकर्ता सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन नहीं कर रहे थे. इसलिए पुलिस ने रोड से हटाया. हालांकि कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि उनका प्रदर्शन सरकार की नीतियों के खिलाफ था इसलिए उन्हें हटाया गया.
सरकार को घेरने में लगी विपक्षी पार्टियां
उधर, विपक्षी पार्टियां लगातार सरकार को अलग-अलग मुद्दों पर घेरने की कोशिश कर रही हैं. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में अब ज्यादा वक्त नहीं रह गया है. इस बीच गाजियाबाद में स्कूल फीस का मुद्दा भी काफी ज्यादा गरमा गया है. इस पर बुधवार को गाजियाबाद में पूरा दिन घमासान की स्थिति बनी रही. निश्चित है इस तरह की लगातार हो रहे प्रदर्शन की वजह से पुलिस की मुश्किलें भी बढ़ रही हैं.