नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में बाइक और कार की मामूली टक्कर होने के बाद जमकर हंगामा हो गया. रोड पर ही युवक को हेलमेट से पीटा गया. मामला मसूरी थाना क्षेत्र के डासना इलाके का है. यहां पर दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे के यूटर्न पर बाइक और कार के बीच हल्की सी टक्कर हो गई. इसके बाद कार चालक उतरा और बाइक सवार पर हेलमेट से हमला कर दिया. यही नहीं, मौके पर जमकर हाथापाई भी हुई.
लोग बनाते रहे वीडियो
मौके पर मौजूद लोग इस हाथापाई को देखते रहे और वीडियो बनाते रहे. किसी ने भी बीच-बचाव की कोशिश नहीं की. इसके बाद बाइक सवार किसी तरह से खुद को बचा कर दूसरी तरफ भागा और पुलिस बुलाकर लाया. हालांकि तब तक आरोपी मौके से फरार हो चुका था. अब इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो वायरल हो रहा है. एनसीआर में पहले भी देखा गया है कि लोग मदद नहीं करते, बल्कि ऐसे घटनाक्रम के दौरान वीडियो बनाते रहते हैं.
पुलिस कर रही मामले की जांच
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. पीड़ित युवक की तरफ से मामले की शिकायत भी पुलिस को दी गई है. जल्द आरोपी युवक की गिरफ्तारी कर ली जाएगी, लेकिन इस घटना से फिर एक बार साफ हो गया है कि एनसीआर में कैसे मामूली बातों पर एक-दूसरे का खून बहाने से भी लोग परहेज नहीं करते.