ETV Bharat / city

Ghaziabad: प्रत्येक विधानसभा में दो मतदान केंद्रों का चुनाव प्रबंधन करेंगी महिला कर्मचारी

जिला प्रशासन के मुताबिक, गाजियाबाद में प्रति विधानसभा में दो सखी (पिंक बूथ) स्थापित किए जा रहे हैं जिस पर सभी महिला मतदान कर्मी तैनात होंगे. जिले में प्रति विधानसभा में एक पीडब्ल्यूडी बूथ (दिव्यांग सहायक बूथ) स्थापित किए जा रहा है जिस पर सभी दिव्यांग मतदान कर्मी तैनात होंगे.

Ghaziabad
Ghaziabad
author img

By

Published : Jan 9, 2022, 12:38 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: जिले की पांचों विधानसभा सीटों (गाजियाबाद, साहिबाबाद, लोनी, मुरादनगर, मोदीनगर) पर 10 फरवरी को चुनाव होने हैं. शनिवार शाम चुनाव की घोषणा के बाद जिले में आचार संहिता लागू हो गई है. जिले की पांच विधानसभा सीटों पर 27 लाख 77 हजार 96 मतदाता 10 फरवरी को मतदान करेंगे.

जिला प्रशासन के मुताबिक, गाजियाबाद में प्रति विधानसभा में दो सखी (पिंक बूथ) स्थापित किए जा रहे हैं जिस पर सभी महिला मतदान कर्मी तैनात होंगे. जिले में प्रति विधानसभा में एक पीडब्ल्यूडी बूथ (दिव्यांग सहायक बूथ) स्थापित किए जा रहा है जिस पर सभी दिव्यांग मतदान कर्मी तैनात होंगे. जिले में कुल 1,750 पोलिंग स्टेशनों की वेब कास्टिंग करवाई जाएगी. दिव्ययांग, 80+ आयु वर्ग और कोविड-19 मतदाताओं के लिए पोस्टल बैलट की व्यवस्था की गई है. ऐसे मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग पोस्टल बैलट के माध्यम से कर सकेंगे.

प्रशासन के मुताबिक, आदर्श आचार संहिता को जिले में प्रभावी रूप से लागू कराने के लिए अपर जिलाधिकारी नगर विपिन कुमार को आदर्श आचार संहिता का नोडल अधिकारी नामित किया गया है. आचार संहिता का सख्ती से पालन कराने के लिए जिले में 30 टीमें बनाई गई हैं. आचार संहिता का उल्लंघन किए जाने पर सी विजील पर शिकायत की जा सकती है. जिसका निस्तारण 100 मिनट के अंदर किया जाएगा. कलेक्ट्रेट में चुनाव से संबंधित कंट्रोल रूम की स्थापना भी की गई है.

चुनाव प्रबंधन करेंगी महिला कर्मचारी
चुनाव प्रबंधन करेंगी महिला कर्मचारी

ये भी पढ़ें- पांच राज्यों में चुनाव का एलान, आदर्श आचार संहिता लागू


प्रशासन के मुताबिक, चुनाव के दौरान कोविड-19 प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन कराने के लिए जनपद स्तर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन ऋतु सुहास को नोडल अधिकारी नामित किया गया है. मतदान कार्मिकों को डबल डोज वैक्सीनेशन सुनिश्चित कराते हुए उन्हें बूस्टर डोज भी लगवाई जाएगी. कोविड-19 मतदाताओं के लिए अंतिम समय में मतदान की व्यवस्था की गई है साथ ही वे अपने मताधिकार का प्रयोग पोस्टल बैलट के माध्यम से भी कर सकते हैं.

प्रशासन के मुताबिक, जिले में 18 से 19 वर्षीय युवक के कुल 30,273 मतदाता हैं जो कि पहली बार आगामी विधानसभा चुनावों में मतदान करेंगे. जिले में कुल 10,586 दिव्यांग मतदाता हैं जबकि 80 से अधिक आयु वर्ग के कुल 32,344 मतदाता है.

प्रशासन द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, लोनी विधानसभा का नामांकन अपर जिलाधिकारी नगर न्यायालय कक्ष, मुरादनगर विधानसभा का नामांकन अपर उप जिलाधिकारी नगर न्यायालय कक्ष, साहिबाबाद विधानसभा का नामांकन उप जिलाधिकारी न्यायालय कक्ष, गाज़ियाबाद विधानसभा का नामांकन नगर मजिस्ट्रेट न्यायालय कक्ष और मोदीनगर विधानसभा का नामांकन जिलाधिकारी न्यायालय कक्ष में होगा.

ये भी पढ़ें - चुनावी धांधली रोकने में रामबाण बनेगा 'सी-विजिल एप', ऐसे कर पाएंगे उपयोग

डीपीएस पब्लिक स्कूल साहिबाबाद से लोनी विधानसभा की पोलिंग पार्टी रवाना होंगी. रामलीला मैदान कवि नगर से मुरादनगर और मोदीनगर विधानसभा की पोलिंग पार्टी रवाना होंगी. जबकि केंद्रीय विद्यालय कमला नेहरू नगर ग्राउंड से साहिबाबाद, गाजियाबाद और धौलाना (आंशिक) विधानसभा की पोलिंग पार्टियां रवाना होगी.

नई दिल्ली/गाजियाबाद: जिले की पांचों विधानसभा सीटों (गाजियाबाद, साहिबाबाद, लोनी, मुरादनगर, मोदीनगर) पर 10 फरवरी को चुनाव होने हैं. शनिवार शाम चुनाव की घोषणा के बाद जिले में आचार संहिता लागू हो गई है. जिले की पांच विधानसभा सीटों पर 27 लाख 77 हजार 96 मतदाता 10 फरवरी को मतदान करेंगे.

जिला प्रशासन के मुताबिक, गाजियाबाद में प्रति विधानसभा में दो सखी (पिंक बूथ) स्थापित किए जा रहे हैं जिस पर सभी महिला मतदान कर्मी तैनात होंगे. जिले में प्रति विधानसभा में एक पीडब्ल्यूडी बूथ (दिव्यांग सहायक बूथ) स्थापित किए जा रहा है जिस पर सभी दिव्यांग मतदान कर्मी तैनात होंगे. जिले में कुल 1,750 पोलिंग स्टेशनों की वेब कास्टिंग करवाई जाएगी. दिव्ययांग, 80+ आयु वर्ग और कोविड-19 मतदाताओं के लिए पोस्टल बैलट की व्यवस्था की गई है. ऐसे मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग पोस्टल बैलट के माध्यम से कर सकेंगे.

प्रशासन के मुताबिक, आदर्श आचार संहिता को जिले में प्रभावी रूप से लागू कराने के लिए अपर जिलाधिकारी नगर विपिन कुमार को आदर्श आचार संहिता का नोडल अधिकारी नामित किया गया है. आचार संहिता का सख्ती से पालन कराने के लिए जिले में 30 टीमें बनाई गई हैं. आचार संहिता का उल्लंघन किए जाने पर सी विजील पर शिकायत की जा सकती है. जिसका निस्तारण 100 मिनट के अंदर किया जाएगा. कलेक्ट्रेट में चुनाव से संबंधित कंट्रोल रूम की स्थापना भी की गई है.

चुनाव प्रबंधन करेंगी महिला कर्मचारी
चुनाव प्रबंधन करेंगी महिला कर्मचारी

ये भी पढ़ें- पांच राज्यों में चुनाव का एलान, आदर्श आचार संहिता लागू


प्रशासन के मुताबिक, चुनाव के दौरान कोविड-19 प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन कराने के लिए जनपद स्तर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन ऋतु सुहास को नोडल अधिकारी नामित किया गया है. मतदान कार्मिकों को डबल डोज वैक्सीनेशन सुनिश्चित कराते हुए उन्हें बूस्टर डोज भी लगवाई जाएगी. कोविड-19 मतदाताओं के लिए अंतिम समय में मतदान की व्यवस्था की गई है साथ ही वे अपने मताधिकार का प्रयोग पोस्टल बैलट के माध्यम से भी कर सकते हैं.

प्रशासन के मुताबिक, जिले में 18 से 19 वर्षीय युवक के कुल 30,273 मतदाता हैं जो कि पहली बार आगामी विधानसभा चुनावों में मतदान करेंगे. जिले में कुल 10,586 दिव्यांग मतदाता हैं जबकि 80 से अधिक आयु वर्ग के कुल 32,344 मतदाता है.

प्रशासन द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, लोनी विधानसभा का नामांकन अपर जिलाधिकारी नगर न्यायालय कक्ष, मुरादनगर विधानसभा का नामांकन अपर उप जिलाधिकारी नगर न्यायालय कक्ष, साहिबाबाद विधानसभा का नामांकन उप जिलाधिकारी न्यायालय कक्ष, गाज़ियाबाद विधानसभा का नामांकन नगर मजिस्ट्रेट न्यायालय कक्ष और मोदीनगर विधानसभा का नामांकन जिलाधिकारी न्यायालय कक्ष में होगा.

ये भी पढ़ें - चुनावी धांधली रोकने में रामबाण बनेगा 'सी-विजिल एप', ऐसे कर पाएंगे उपयोग

डीपीएस पब्लिक स्कूल साहिबाबाद से लोनी विधानसभा की पोलिंग पार्टी रवाना होंगी. रामलीला मैदान कवि नगर से मुरादनगर और मोदीनगर विधानसभा की पोलिंग पार्टी रवाना होंगी. जबकि केंद्रीय विद्यालय कमला नेहरू नगर ग्राउंड से साहिबाबाद, गाजियाबाद और धौलाना (आंशिक) विधानसभा की पोलिंग पार्टियां रवाना होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.