नई दिल्ली/गाजियाबाद: रेलवे स्टेशन के पास दीवार गिर जाने से एक महिला की मौत हो गई. वह इलाके में ही भीख मांगा करती थी. सुबह के समय लोगों ने दीवार गिरी हुई देखी और महिला को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.
विजयनगर इलाके में पुराने गाजियाबाद रेलवे स्टेशन के दूसरे साइड के पास रेलवे ओवर ब्रिज का काम चल रहा है. इसके थोड़ी ही दूरी पर एक मंदिर है.
दीवार की चपेट में आकर घायल हुई महिला
मंदिर की दीवार के किनारे एक महिला बैठी हुई थी, अचानक से उसके ऊपर दीवार गिर गई. दीवार गिरने की वजह से महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.
रेलवे स्टेशन और निर्माणधीन सरकारी काम के बीच हुए इस हादसे के बाद अफरा-तफरी का माहौल हो गया. हादसे के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है. बताया जा रहा है कि जिस महिला की मौत हुई है वह इलाके में ही भीख मांगने का काम करती थी.
अतिक्रमण हटाने से कमजोर हुई दीवारें!
हाल ही में रेलवे ओवर ब्रिज के काम के चलते मंदिर के पास की कुछ दुकानों के अतिक्रमण का हिस्सा हटाया गया था. जिसके बाद दीवारें कमजोर होने की बात भी कही जा रही है. अगर हादसा दिन के समय हुआ होता तो अन्य लोगों को भी गंभीर चोटें आ सकती थीं. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच करने के बाद कार्रवाई की जाएगी.