नई दिल्ली/गाजियाबाद : एनसीआर की एक हाई प्रोफाइल सोसाइटी में पानी के लिए मारपीट हो गई. इसके बाद सोसाइटी के मैनेजर समेत पांच लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है. मारपीट और धमकी देने का मुकदमा दर्ज किया गया है. मामले से जुड़ा हाथापाई का एक वीडियो भी सामने आया है, जो जमकर वायरल हो रहा है. शुक्रवार को हुई इस घटना के बाद रविवार को सोसाइटी में एक मीटिंग भी रखी गई. लोगों का कहना है कि हाई प्रोफाइल सोसायटी होने के बावजूद यहां पानी की इतनी किल्लत है कि नौबत मारपीट तक आ रही है. मारपीट करने वाला कोई और नहीं बल्कि सोसाइटी का मैनेजर और सिक्योरिटी से जुड़े लोग हैं.
मामला गाजियाबाद के राज नगर एक्सटेंशन की केडब्ल्यू सृष्टि सोसायटी का है. शुक्रवार की रात यहां पर व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ लोगों ने पानी की किल्लत की शिकायत मैनेजमेंट से की. सोसाइटी के मैनेजमेंट के लोगों ने शुरू में समस्या हल करने की बात कही. लेकिन बाद में व्हाट्सएप ग्रुप पर चैटिंग के दौरान गर्मा गर्मी बढ़ गई. आरोप है कि इस दौरान सोसायटी का मैनेजर अपने कुछ साथियों के साथ सोसायटी के रेजिडेंट अक्षय मेहता के घर पर पहुंच गया. इसके बाद हाथापाई शुरू हो गई. आरोप है कि रेजिडेंट अक्षय मेहता और उनकी पत्नी के साथ बदसलूकी की गई. इस दौरान हाथापाई भी हुई.
इस मामले में पुलिस को शिकायत दी गई. इसके बाद सोसाइटी के मैनेजर तपन और अन्य चार लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है. आरोपी में सिक्योरिटी से जुड़े हुए लोग शामिल हैं. घटना के बाद सोसाइटी के लोगों में काफी गुस्सा है. सोसाइटी के लोगों ने इस विषय में एक मीटिंग भी की और समस्या हल करने की मांग की है.
ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप