नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद से एक युवती के द्वारा सुसाइड की कोशिश करने का लाइव वीडियो सामने आया है. युवती 3 मंजिला बिल्डिंग की छत पर चढ़ गई और नीचे कूदने की कोशिश करने लगी. इस बीच हंगामा मच गया.
मौके पर लोगों ने वीडियो बनाया जिसमें दिख रहा है कि युवती कूदने की कोशिश कर रही है. हालांकि इस बीच दूसरी तरफ के एक घर से एक युवक छत पर चढ़ गया और युवती की जान बचा ली.
12वीं में कम अंक आने से थी आहत
मामला कवि नगर थाना क्षेत्र के संजय नगर इलाके का है. बताया जा रहा है कि 12वीं क्लास में इस युवती के अंक कम आए थे. इसके चलते युवती ने आत्महत्या की कोशिश की. जब यह सब चल रहा था तो उस दौरान कुछ लोगों ने वीडियो बना लिया जो अब जमकर वायरल हो रहा है.
पुलिस ने समझाई लड़की
बताया जा रहा है कि हंगामे की सूचना के बाद वीडियो वायरल हुआ और उसके बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची. पुलिस ने युवती को समझाया है. फिलहाल युवती मानसिक रूप से काफी परेशान है. सभी युवती को समझाने की कोशिश कर रहे हैं कि इस तरह का कदम उठाना ठीक नहीं है. जीवन में कई तरह के इम्तिहान आएंगे और उनमें सफलता हासिल की जा सकती है.