नई दिल्ली/गाज़ियाबाद: कोरोना काल में ड्यूटी के दौरान गाजियाबाद के पुलिसकर्मियों ने भाप लेने का नया तरीका इजाद किया है. इस देसी तरीके की जमकर लोग सराहना कर रहे हैं. इससे जुड़ा हुआ वीडियो भी वायरल हुआ है. वीडियो में दिख रहा है कि कैसे प्रेशर कुकर की सीटी से एक पाइप को जोड़कर देसी जुगाड़ बनाया गया है. जैसे ही प्रेशर कुकर में सीटी बजती है और भाप निकलता है, तो वो भाप पाइप के जरिए ऊपर तक आ जाता है और इसी दौरान ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मी इस भाप को ग्रहण करते हैं. लगातार ये कहा जा रहा है कि कोरोना काल में भाप लेना काफी जरूरी है, जिससे कफ़ न बन पाए.
ये भी पढ़ें: गंगाराम अस्पताल में बस कुछ ही देर की बची है ऑक्सीजन, 516 मरीज हैं भर्ती
पुलिस कर्मियों के सामने सबसे बड़ी चुनौती
एक तरफ देश में कोरोना की लहर चल रही है, उस दौरान पुलिसकर्मियों की ड्यूटी डबल हो गई है. वहीं उत्तर प्रदेश में कई जिलों में वीकेंड लॉकडाउन भी है. जिसको मनवाना है और साथ ही साथ कोरोना प्रोटोकॉल का भी पालन करवाना है. ऐसे में पुलिस कर्मियों के पास अपने लिए वक्त नहीं है. लेकिन पुलिसकर्मियों की जिंदगी भी काफी महत्वपूर्ण है. कोरोना योद्धा बनकर पुलिसकर्मी इस कठिन हालात में भी अपनी ड्यूटी बखूबी निभा रहे हैं. उस ड्यूटी के बीच इस तरह के देसी उपाय काफी कारगर साबित हो रहे हैं.