नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में कोरोना से लड़ने के लिए स्वास्थ्य विभाग के इंतजामों पर सवाल उठ रहे हैं. कोरोना इलाज के लिए बनाए गए संयुक्त जिला अस्पताल में रखें गए 8 वेंटिलेटर ठीक से ऑपरेशनल नहीं हैं. इस खबर के सामने आने के बाद आज सिटी मजिस्ट्रेट ने अस्पताल का मुआयना किया. जहां पर वेंटिलेटर चला कर देखा गया, तो उसमें कुछ कमियां पाईं गईं.
100 बेड और आठ वेंटिलेटर
दावा किया जा रहा है कि इंजीनियर इसे जल्द ठीक कर रहे हैं. इससे पहले भी इस संयुक्त जिला अस्पताल का निरीक्षण किया जा चुका है और कमियों को सुधारने की बात कही गई थी. बता दें कि इस अस्पताल में कोरोना से लड़ने के लिए 100 बेड की व्यवस्था की गई थी. यहां 10 वेंटिलेटर होने चाहिए जबकि विभाग के पास पहले ही सिर्फ 8 की व्यवस्था है और उनके काम नहीं करने की बात सामने आने के बाद हड़कंप मचा हुआ है.
स्वास्थ्य विभाग ने साधी चुप्पी
स्वास्थ्य विभाग इस मामले पर कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है. हालांकि, बिना कैमरे पर बात करने पर बताया गया कि किसी भी गंभीर स्थिति होने पर मरीज को यहां से संतोष हॉस्पिटल के लिए रेफर कर दिया जाता है. जहां पर सारी व्यवस्थाएं अच्छी हैं.