ETV Bharat / city

गाजियाबाद: मंडी पहुंचे लोगों को व्यापार मंडल ने बतायी वीकेंड कर्फ्यू की बात

कोरोना की चेन को तोड़ने के लिए यूपी में वीकेंड कर्फ्यू लगाया गया है. इसी बीच जानकारी के अभाव में लोग गाजियाबाद सब्जी मंडी पहुंचे. जिन्हें व्यापार मंडल ने समझाया और बताया कि शनिवार और सोमवार को भी संपूर्ण रूप से मंडी को व्यापारी बंद रखेंगे.

vegetable market is closed in weekend curfew in ghaziabad
जानकारी के अभाव में मंडी पहुंचे लोगों
author img

By

Published : Apr 18, 2021, 1:23 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: कुछ लोगों को इस बात की जानकारी नहीं है कि रविवार के संपूर्ण लॉकडाउन में गाजियाबाद की सब्जी मंडी खुली है या नहीं. बता दें कि दरअसल गाजियाबाद की सब्जी मंडी को भी संपूर्ण लॉकडाउन में बंद रखा गया है. सब्जी मंडी में हाल के दिनों में काफी ज्यादा भीड़ भी देखी गई थी. हालांकि रविवार को कुछ लोग यहां पर सब्जी लेने के लिए पहुंच रहे हैं. जिन्हें व्यापार मंडल के लोग इस बात की जानकारी दे रहे हैं कि संपूर्ण लॉकडाउन यानी रविवार को सब्जी मंडी बंद रहेगी. पहले से भी इस बात की सूचना जारी की गई थी.

जानकारी के अभाव में मंडी पहुंचे लोगों

स्थानीय स्तर पर व्यापारियों द्वारा जागरूकता

बता दें कि स्थानीय स्तर पर भी लोगों को जागरूक किया जा रहा है. व्यापारी इस काम में बढ़-चढ़कर भूमिका निभा रहे हैं. इसका उदाहरण कल मोदीनगर से देखने को मिला,जब एसडीएम और व्यापारियों के बीच हुई बातचीत के बाद यह फैसला लिया गया था कि शनिवार और सोमवार को भी संपूर्ण रूप से व्यापारी बंद रखेंगे.

ये भी पढ़ें:-कर्फ्यू ने फिर तोड़ी छोटे विक्रेताओं की कमर, बोले- भीख मांगने के अलावा कोई रास्ता नहीं

इसका कारण यह है कि मार्केट में उमड़ रही भीड़ को कम किया जा सके और सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन रहे. प्रशासन और पुलिस के अधिकारी लोगों को जागरूक करने के साथ-साथ उनकी मदद करने का भी काम कर रहे हैं. किसी भी इमरजेंसी में पुलिस को फोन करने पर पुलिस की सक्रियता पहले के मुकाबले अधिक देखने को मिल रही है.


ये भी पढ़ें:-वीकेंड कर्फ्यू के बीच दिल्ली पुलिस ने पेश की मिसाल, चालान भी काटे और मदद भी की


वहीं आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश की ट्रांसपोर्ट सेवा बाहर से जरूरी कामों से आने जाने वाले लोगों के लिए कार्य कर रही है. गाजियाबाद के पुराने बस अड्डे पर बसों की आवाजाही सुचारू रूप से चल रही है. बसों में सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पूरा पालन करवाया जा रहा है. मुख्य रूप से परिवहन सेवा बाहर से आने-जाने वाले लोगों के लिए संचालित की जा रही है, ताकि लोगों को परेशानी का सामना ना करना पड़े.

नई दिल्ली/गाजियाबाद: कुछ लोगों को इस बात की जानकारी नहीं है कि रविवार के संपूर्ण लॉकडाउन में गाजियाबाद की सब्जी मंडी खुली है या नहीं. बता दें कि दरअसल गाजियाबाद की सब्जी मंडी को भी संपूर्ण लॉकडाउन में बंद रखा गया है. सब्जी मंडी में हाल के दिनों में काफी ज्यादा भीड़ भी देखी गई थी. हालांकि रविवार को कुछ लोग यहां पर सब्जी लेने के लिए पहुंच रहे हैं. जिन्हें व्यापार मंडल के लोग इस बात की जानकारी दे रहे हैं कि संपूर्ण लॉकडाउन यानी रविवार को सब्जी मंडी बंद रहेगी. पहले से भी इस बात की सूचना जारी की गई थी.

जानकारी के अभाव में मंडी पहुंचे लोगों

स्थानीय स्तर पर व्यापारियों द्वारा जागरूकता

बता दें कि स्थानीय स्तर पर भी लोगों को जागरूक किया जा रहा है. व्यापारी इस काम में बढ़-चढ़कर भूमिका निभा रहे हैं. इसका उदाहरण कल मोदीनगर से देखने को मिला,जब एसडीएम और व्यापारियों के बीच हुई बातचीत के बाद यह फैसला लिया गया था कि शनिवार और सोमवार को भी संपूर्ण रूप से व्यापारी बंद रखेंगे.

ये भी पढ़ें:-कर्फ्यू ने फिर तोड़ी छोटे विक्रेताओं की कमर, बोले- भीख मांगने के अलावा कोई रास्ता नहीं

इसका कारण यह है कि मार्केट में उमड़ रही भीड़ को कम किया जा सके और सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन रहे. प्रशासन और पुलिस के अधिकारी लोगों को जागरूक करने के साथ-साथ उनकी मदद करने का भी काम कर रहे हैं. किसी भी इमरजेंसी में पुलिस को फोन करने पर पुलिस की सक्रियता पहले के मुकाबले अधिक देखने को मिल रही है.


ये भी पढ़ें:-वीकेंड कर्फ्यू के बीच दिल्ली पुलिस ने पेश की मिसाल, चालान भी काटे और मदद भी की


वहीं आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश की ट्रांसपोर्ट सेवा बाहर से जरूरी कामों से आने जाने वाले लोगों के लिए कार्य कर रही है. गाजियाबाद के पुराने बस अड्डे पर बसों की आवाजाही सुचारू रूप से चल रही है. बसों में सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पूरा पालन करवाया जा रहा है. मुख्य रूप से परिवहन सेवा बाहर से आने-जाने वाले लोगों के लिए संचालित की जा रही है, ताकि लोगों को परेशानी का सामना ना करना पड़े.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.